Hyundai Motors India Limited ने घोषणा करते हुए बताया है कि 2024 Creta Facelift ने एक लाख बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। Hyundai Motors India Limited के COO Tarun Garg ने कहा कि हाल ही में लॉन्च की गई नई Hyundai Creta की प्रतिक्रिया भी जबरदस्त रही है और लॉन्च के बाद से केवल 3 महीने की में 1 लाख से अधिक बुकिंग हुई हैं।
Hyundai Motors India Limited ने घोषणा करते हुए बताया है कि 2024 Creta Facelift ने एक लाख बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। अपडेटेड Creta SUV Hyundai के लिए 2024 की पहली लॉन्च थी। इसकी कीमत 13.41 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 24.49 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है।
सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल
Hyundai Motors India Limited के COO, Tarun Garg ने कहा कि हाल ही में लॉन्च की गई नई Creta को लोगों से जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है और लॉन्च के बाद से केवल 3 महीने में 1 लाख से ज्यादा की बुकिंग हुई हैं। यह ध्यान रखना दिलचस्प है कि सनरूफ और कनेक्टेड कार वेरिएंट कुल बुकिंग में क्रमश 71% और 52% का योगदान दे रहे हैं | उन्होंने कहा कि नई Hyundai Creta के साथ, हमने ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति Hyundai Motors India के भरोसे को मजबूत करते हुए भारतीय बाजार के लिए असाधारण उत्पाद पेश करने का अपना प्रयास जारी रखा है।
इसे भी पढ़ें – Bridgestone इंडिया ने भारतीय बाजार में पेश किया प्रीमियम टायर Turanza 6i ! इसमें क्या है ख़ास, आइये जानते है
वेरिएंट
Creta को सात वेरिएंट में पेश करती है। इसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech और SX(O) शामिल हैं। Hyundai ने Creta का N-Line एडिशन भी पेश किया है जिसे केवल दो वेरिएंट- N8 और N10 में बेचा जा रहा है।
डिज़ाइन और फीचर्स
लुक के मामले में नई Creta अपने पुराने अवतार से काफी अलग है। ये एक नई ग्रिल, नए LED DRLs और हेडलाइट सेटअप और सामने एक नए बम्पर, फिर से नए डिजाइन किए गए अलॉय व्हील, कनेक्टेड टेललाइट्स और पीछे की तरफ अपडेटेड बम्पर के साथ आती है। इसके अलावा SUV के केबिन को भी नई कलर स्कीम और अपहोल्स्ट्री के साथ अपडेट किया गया है। Hyundai Creta फेसलिफ्ट एक अपडेटेड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-स्क्रीन सेटअप, अपडेटेड AC वेंट और 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स से लैस है। सबसे बड़ा अपडेट इसमें दिया गया लेवल 2 ADAS सिस्टम है।
स्टैण्डर्ड सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस गाडी में 6 सेफ्टी एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट्स, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल्स व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट के साथ, हिल स्टार्ट असिस्ट कण्ट्रोल, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट सीटबेल्ट प्रेटेंशन, सराउंड व्यू मॉनिटर, इलेक्ट्रो क्रोमिक मिरर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए है |
इंजन
Hyundai Creta 3 इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है – इन तीनों की क्षमता 1.5 लीटर है, इसमें एक नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन है। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें, तो अपडेटेड क्रेटा 6-स्पीड मैनुअल, iVT (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
इसे भी पढ़ें –MG Hector का Black storm Edition 10 अप्रैल को हो रहा लांच ! खासियत जान कर बना लेंगे खरीदने का मन
मुकाबला
Hyundai Creta एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Kia Seltos, Grand Vitara, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और Honda Elevate जैसी गाड़ियों से होगा |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।