HYUNDAI CRETA को पिछले 8 सालों में कई अपडेट मिले हैं, सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद, CRETA भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज SUV बनी हुई है, ऐसा क्या है इस गाड़ी में आइए जानते है |
CRETA कई सालों से भारतीय बाजार में बेची जा रही है, इसकी लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए कंपनी ने CRETA के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है, फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और आपको बता दे की ये कीमतें केवल कुछ ही समय के लिए ही है, आगे आने वाले कुछ महीनो में इस कार की कीमतें बढ़ाने की संभावना है।
HYUNDAI ने घोषणा की है कि उसकी मिड-साइज SUV क्रेटा ने भारत में 10 लाख यूनिट्स के बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, पहली बार 2015 में लॉन्च की हुई यह एसयूवी फिलहाल सेकेंड जेनरेशन के फेसलिफ्ट वर्जन में मौजूद है | यह एसयूवी कार ग्राहकों के बीच बेहद पॉपुलर रही है, जो इसकी लगातार अच्छी बिक्री हो रही है ।
इसे भी पढ़ें- HERO MOTOCORP ने लॉन्च की अपनी सबसे महंगी बाइक ! कीमत 1.99 लाख रुपए
जबरदस्त बिक्री
HYUNDAI CRETA भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज एसयूवी बनी हुई है और इसकी औसतन हर 5 मिनट में 1 यूनिट की बिक्री होती है । कंपनी ने जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में एसयूवी क्रिटा के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था और इस गाड़ी के लॉन्च के पहले ही 51,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है ।
बिक्री पर क्या बोले कंपनी के CEO.
CRETA की इस उपलब्धि पर बोलते हुए, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीईओ, तरूण गर्ग ने कहा,-“HYUNDAI CRETA एक ऐसा ब्रांड रहा है जिसने भारतीय ग्राहकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है और भारत को ‘एसयूवी लाइफ के साथ जीना’ सीखा दिया है, भारतीय सड़कों पर 1 मिलियन (10 लाख) से ज्यादा क्रेटा दौड़ रही है, जनवरी में लॉन्च हुई नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को भी ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है और अब तक इसकी 60,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं । हमारे ग्राहकों ने CRETA के प्रति जो प्यार और विश्वास दिखाया है, उसके लिए हम बेहद आभारी हैं ।
CRETA N–line वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च
CRETA एसयूवी का स्पोर्टियर N-LINE वेरिएंट भी तैयार कर रही है, जिसके फरवरी या मार्च 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है. इस एसयूवी में एन लाइन-स्पेसिफिक कॉस्मेटिक अपग्रेड और री-ट्यून सस्पेंशन सेटअप होगा. इसमें 160PS, 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होगा ।
इसे भी पढ़ें- GLOBAL NCAP क्रैश टेस्ट में इन कारों को मिली है 5–स्टार सेफ्टी रेटिंग, अब आप कौन सी खरीदेंगे?
मुकाबला
CRETA एक मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला KIA SELTOS, HONDA ELEVATE, HYRYDER, GRAND VITARA, KUSHAQ, TAIGUN और CITROEN C3 AIRCROSS जैसी गाड़ियों से इसका सीधा मुकाबला होने वाला है ।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।