HYUNDAI CRETA कई सालों से भारतीय बाजार में बेची जा रही है, इसकी लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए HYUNDAI ने CRETA फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है | HYUNDAI CRETA फेसलिफ्ट की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और आपको बता दे की ये कीमतें केवल कुछ ही समय के लिए ही है,आगे बढ़ के कुछ महीनो में इस कार की कीमतें बढ़ाने की संभावना है।
जनवरी में लॉन्च की गई अपडेटेड HYUNDAI CRETA अब तक भारत में 75,000 यूनिट के बुकिंग के आंकड़े को पार कर चुकी है, फरवरी 2024 की शुरुआत में 51,000 यूनिट्स की बुकिंग को पार करने के बाद एक महीने के अंदर ही कंपनी ने लगभग 24,000 यूनिट्स की और बुकिंग दर्ज की है, इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में भारत में HYUNDAI CRETA की अब तक कुल 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का ऐलान भी कर दिया है |
इसे भी पढ़ें- ट्रैक्टर कंपनियों की डीलरशिप खोलने का सुनेहरा मौका ! 16 देशी-विदेशी कंपनियां कर रही है प्रचार, पढ़े खबर
फीचर्स
CRETA फेसलिफ्ट में ड्यूल पैनारामिक स्क्रीन के रूप में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले के साथ और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है, टाइप C–चार्जिन पोर्ट, पावर स्टीयरिंग, कीलेस एंट्री, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेथरेट अफॉल्स्ट्री, इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल ORVMs, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट, इलेक्ट्रिक टेल गेट, चाभी से इंजन स्टार्ट स्टॉप कर सकते है और एक बड़ा पैनारोमिक सनरूफ जैसी तमाम फीचर्स दिए है ।
इंजन
CRETA फेसलिफ्ट में आपको तीन इंजन के विकल्प मिलते है – 1.5 L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 115 bhp की शक्ति देता है और 143Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है जो की 116 bhp की शक्ति देता है और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है | नया पावरट्रेन 1.5 L टर्बो पेट्रोल है, जो 160hp की शक्ति देता है और 253Nm टॉर्क जेनरेट करता है और जिसको केवल पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमेटिक के साथ आता है।
दोनों पेट्रोल इंजन CVT या iVT के साथ मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आते हैं, वहीं डीजल में टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है |
डायमेंशन
HYUNDAI CRETA फेसलिफ्ट के डायमेंशन की बात करे तो, इसकी लंबाई 4330 mm है, चौड़ाई 1790 mm है और ऊंचाई 1635 mm है। इस गाड़ी में 2610 mm का व्हीलबेस, 190 mm का ग्राउंड क्लियरेंस और इसमें 433 लीटर का बूट स्पेस मिलता है ।
इसे भी पढ़ें- MG MOTORS ने लांच किया HECTOR का बिलकुल नया एडिशन, कीमत 15.99 लाख ! जानने के लिए पढ़े खबर
सेफ्टी फीचर्स
CRETA फेसलिफ्ट के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई हैं, इस गाड़ी में फॉरवर्ड कॉलिजन अवॉइडेंस एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कॉलिशन, लेन कीप एसिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइव अटेंशन वार्निंग, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल विथ स्टॉप एंड गो, लेन फॉलोइंग एसिस्ट, हाई बीम एसिस्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए है । साथ ही इस गाड़ी के चारो पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए है ।
HYUNDAI CRETA का मुकाबला
CRETA एक मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला KIA SELTOS, HONDA ELEVATE, HYRYDER, GRAND VITARA, KUSHAQ, TAIGUN और CITROEN C3 AIRCROSS जैसी गाड़ियों से इसका सीधा मुकाबला होने वाला है ।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।