Hyundai Alcazar Facelift टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर
Hyundai Alcazar Facelift टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर

Alcazar Facelift का डिजाइन क्रेटा से प्रेरित होगा लेकिन क्रेटा की तुलना में कुछ अंतर भी देखने को मिल सकते हैं। जैसे कि फ्रंट ग्रिल के लिए एक नया पैटर्न जो थोड़ा बड़ा लगता है और DRLs पैटर्न में कुछ बदलाव हो सकते हैं। अपडेटेड अल्कजार में यांत्रिक रूप से कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा । इसका परिचित 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन 115 bhp की शक्ति और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Hyundai Motor India Limited वर्तमान में Alcazar के मिड-लाइफ फेसलिफ्ट पर काम कर रही है। अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा को नया स्वरूप देने के बाद कंपनी अब इसकी 7-सीटर सिब्लिंग को अपडेटेड करने के साथ कई नए फीचर्स भी जोड़ेगी। इसे फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

इसे भी पढ़ें – Kia Motors जल्‍द लेकर आएगी ये 4 इलेक्ट्रिक कारें ! जानें कब तक होंगी लॉन्‍च और क्या होगी खासियत ?

डिज़ाइन

hyundai alcazar facelift
hyundai alcazar facelift

Alcazar Facelift का डिजाइन क्रेटा से प्रेरित होगा, लेकिन क्रेटा की तुलना में हम कुछ अंतर देख सकते हैं। जैसे कि फ्रंट ग्रिल के लिए एक नया पैटर्न जो थोड़ा बड़ा लगता है और DRLs पैटर्न में कुछ बदलाव हो सकते हैं। इसके अलावा हाल ही में लिए गए स्पाई शॉट्स में अलॉय व्हील का नया सेटअप भी देखा जा सकता है और ये 18-इंच यूनिट के नजर आ रहे हैं। टेस्टिंग प्रोटोटाइप को ADAS रडार को स्पॉट करते हुए भी देखा जा सकता है, जिससे पुष्टि होती है कि फेसलिफ्ट मॉडल में लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी जाएगी ।

फीचर्स

केबिन के अंदर, Creta फेसलिफ्ट के नए डैशबोर्ड को अपडेटेड अल्कजार के साथ आगे बढ़ाया जा सकता है। साथ ही बोर्ड पर नए फीचर्स जैसे डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, कलर थीम और अपल्होस्ट्री एक फ्रेस अपील प्रदान करेंगे। हालांकि, केबिन स्पेस और सीटिंग लेआउट रेगुलर मॉडल की तरह ही रहेगा।

इंजन

hyundai alcazar engine
hyundai alcazar engine

Alcazar Facelift के इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसका परिचित 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन 115 bhp की शक्ति देगा और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन विकल्प को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ जोड़ा गया है, जो अलकजार को पावर देना जारी रखेगा। इसके साथ ही 158 bhp की शक्ति और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला 1.5-लीटर tGDi पेट्रोल इंजन पैकेज का हिस्सा होगा।

इसे भी पढ़ें – Bajaj Pulsar NS400Z vs Hero Mavrick 440 प्राइस, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में कौन ज्यादा बेहतर?

मुकाबला

Hyundai Alcazar एक 7- सीटर MPV सेगमेंट की कार है और इसका सीधा मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Tata Harrier, Tata Safari, Mahindra Scorpio-N, Mahindra XUV 700, MG Hector और Innova Crysta जैसी गाड़ियों से होगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here