Hyundai Alcazar Facelift आज होगी लॉन्‍च,
Hyundai Alcazar Facelift आज होगी लॉन्‍च,

Hyundai Alcazar Facelift :- साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से कई बेहतरीन गाड़ियों को देश में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। Hyundai Alacazar Facelift को भारतीय बाजार में 9 सितंबर यानी की आज लॉन्‍च किया जाएगा। इस SUV में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। जिसके साथ डिजाइन को भी अपडेट किया जाएगा। SUV में किस तरह के बदलाव किए जाएंगे। आइए जानते हैं।

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों और SUV’s को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से सोमवार को Hyundai Alcazar Facelift को लॉन्‍च किया जाएगा। इसमें किस तरह के बदलाव किए जाएंगे। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। तो चलिए जानते है इस अपडेटेड Alcazar के बारे में !

Alcazar Facelift
Alcazar Facelift

इसे भी पढ़ें – Kia Motors को Sonet की मांग से मिला फायदा, अगस्त 2024 में बिकी 22,523 गाड़ियां !

आज लॉन्‍च होगी Hyundai Alcazar Facelift

Hyundai अपनी सात सीटों वाली SUV Alcazar Facelift को आज भारतीय बाजार में लॉन्‍च करेगी। इसमें कई तरह के बदलावों को किया जाएगा। जिसमें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक शामिल होंगे।

Hyundai Alcazar Facelift :- फीचर्स

Hyundai Alcazar features
Hyundai Alcazar features

Hyundai की ओर से नई Alcazar में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, नया ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल, नया NFC फीचर, डिजिटल की-शेयरिंग, 10 एंबिएंट साउंड, मैग्‍नेटिक पैड, यूआई सपोर्ट भाषाएं, 70 से ज्‍यादा ब्‍लूलिंक फीचर्स, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ईको, स्‍पोर्ट और नॉर्मल ड्राइविंग मोड्स, ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, LED लाइट्स, कनेक्टिड लाइट्स, शॉर्क फिन एंटीना, रूफ रेल, 360 डिग्री कैमरा, छह और सात सीटों का विकल्‍प दिया जाएगा।

Hyundai Alcazar Facelift :- इंजन

Alcazar Facelift में 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जिससे इसे 160 PS की पावर और 253 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ SUV में 6-स्‍पीड मैनुअल और 7iस्‍पीड DCT ट्रांसमिशन को दिया जाएगा। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का U2 CRDi डीजल इंजन भी मिलेगा। जिससे इसे 116 PS की पावर और 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसमें 6-स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्‍प भी मिलेगा।

इसे भी पढ़ें – Hyundai Exter के दो नए वेरिएंट हुए लॉन्च, कीमत 7.86 लाख रुपये से शुरू !

Hyundai Alcazar
Hyundai Alcazar

Hyundai Alcazar Facelift :- बुकिंग डिटेल

कंपनी की ओर से SUV लॉन्‍च करने से पहले बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। ऑनलाइन या ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए इस SUV को 25 हजार रुपये देकर बुक करवाया जा सकता है।

Hyundai Alcazar Facelift :- मुकाबला

Hyundai अपनी नई SUV को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर लॉन्‍च होने के बाद ही इसकी कीमतों की जानकारी मिल पाएगी। बाजार में इस SUV का सीधा मुकाबला Mahindra XUV 700, MG Hector, Tata Harrier और Tata Safari जैसी SUV के साथ होगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here