Hyundai Alcazar
Hyundai Alcazar

Hyundai Alcazar : Hyundai की नई 7 सीटर Creta नहीं बल्कि Alcazar का excluisive preview experience मैं आज साझा करूंगा आपके साथ। मैंने इस गाड़ी को पूरी तरह देखा और समझा है। मैं आपको इस गाड़ी के बारे में वो सब कुछ बताऊंगा जो एक गाड़ी को अपनी पहचान बनाने के लिए जरूरी होता है।

Hyundai Alcazar

  सबसे पहले बात करते है इस गाड़ी के सीटिंग कंफर्ट की तो इसके मैं तीनो रो का अनुभव मैं साझा करूंगा। पहली पंक्ति में आप अच्छा महसूस करेंगे वजह है, इसका कुशिओनिंग support और इसका thigh support, मगर इस गाड़ी में electrically adjustable seats नहीं मिलेंगी, इससे आप अंदाज़ लगा सकते हैं ककी इस गाड़ी की कीमत को नियंत्रण में रखने की कोशिश की जएगी।

Features & Practicality :-

अब दूसरी पंक्ति के बारे में आपको बताता हूं, मुझे यहां 6seater गाड़ी मिली जहां पर गाड़ी में captain seats थी, यहां पर आप आराम से laptop रख के काम कर सकते है और यह accessories का part नहीं होगा। रियर सीट्स पे आपको एसी vents, पानी की bottle आदि चीजों को रखने के लिए जगह मिलेगी। अब बात करें तीसरी पंक्ति की तो आप इस गाड़ी से अच्छी खासी दूरी तय कर सकते है, यहाँ पर आपको जगह की बिल्कुल भी कमी नहीं लगेगी क्योंकी यहां पर आपको ब्लोअर कंट्रोल्स आदी चीज़े भी मिल जाते है। आप यहां आराम से बैठ के बड़ी दूरी की यात्रा बड़े आराम से तय कर सकते है।

Hyundai Alcazar Space :-

आप इस गाड़ी के नाम को अब याद कर सकते है क्योंकि यह गाड़ी उन लोगो को बहुत पसंद आएगी जो शहर में रहते हैं, 18 इंच alloy wheel के साथ बहुत अच्छी दिखती है Hyundai Alcazar, इस गाड़ी का ground clearance थोड़ा कम है मगर जब आप इस गाड़ी के अंदर बैठेंगे और इस गाड़ी को चलाएंगे तब आपको इस गाड़ी का मालूम चलेगा, यह गाड़ी आपको premium गाड़ी का अनुभव कराएगी। इस गाड़ी में आपको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा और गाड़ी हमेशा आपको spacious feel कराएगी। आप अगर इस गाड़ी के तीसरी पंक्ति की सीटों को फोल्ड न करें तब आपको यहाँ पे बहुत अच्छी जगह मिल जाती है और इस पंक्ति को child seats बोलना बिल्कुल भी नही पड़ेगा क्योंकि तब आपको यहां पर बहुत अच्छी जगह मिल जाती है जिस कारण आपकी यात्रा बड़ी आरामदायक बन जाती है।

Hyundai Alcazar Engine :-

इस गाड़ी की तीसरी सबसे बड़ी वजह है इसका इंजन आप्शन। Hyundai Alcazar मै 2L petrol turbo engine को चला रहा था और बता दू की मुझे कभी भी यह नहीं लगा की यह इंजन काम शक्तिशाली है। यह इंजन आपको 169 ps की सक्ति 152 torque देता है। इसका manual ट्रांसमिसन के साथ आपको चलाने में ऐसा लगेगा की आप Creta चला रहे है, जिसका ट्रांसमिशन बहुत ही अच्छा है। Hyundai के हिसाब से गाड़ी का milage best in class होगा।आपको इस गाड़ी में भरपूर power मिलेगी और यह गाड़ी आपको किसी भी नजरिए से निराश नहीं करेगी।

Hyundai Alcazar Panoramic Sunroof :-

Hyundai Alcazar
Hyundai Alcazar

इस गाड़ी की 4 सबसे बड़ी वजह है इस गाड़ी का desgin, इस पर Hyundai ने काफी मेहनत की है और Hyundai की यह कोशिश यहाँ पर रंग लाती दिखाई दे रही। इस गाड़ी में आपको cubic desgin वाले headlamp C shape day time running DRL, shark fin antenna, panoramic sunroof आदि मिलेंगे। इस गाड़ी की काबिलियत है कि यह आपको पहली नजर में अपना दीवाना बना लेगी। इस गाड़ी में जब आप बैठ के sunroof खोलेंगे तब उसका एहसास बिल्कुल अलग ही तरीके का है।

Blue Link & Voice Command Feature :-

इस गाड़ी में आपको advance Blue link और voice command मिल सकता है। यह गाड़ी एक प्रैक्टिकल गाड़ी के रूप में अपने आप को खड़ा रखने में भरपूर दम रखती है। इस गाड़ी में बहुत से ऐसे फीचर्स हैं जिनका अभी खुलासा नही किया है मगर यह गाड़ी एक मजबूत खिलाड़ी के तौर पे उभरेगी यह बात तो तय है।

इसे भी पढ़ें :- 5 Resaons To Buy Ford Endeavour

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here