Hyundai की कॉम्पैक्ट SUV 2024 Venue को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। देश की सेना के जवान इसे CSD से खरीदते हैं तब इस पर 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना होगा।
Hyundai की कॉम्पैक्ट SUV Venue को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। देश की सेना के जवान इसे CSD से खरीदते हैं तब इस पर 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना होगा। यानी इन्हें GST की रकम काफी कम देनी होगी। इसके चलते जवानों को 1,70,254 रुपए तक का फायदा होगा। Venue को मल्टी इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं। साथ ही, इसमें मल्टी ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki की इलेक्ट्रिक कार के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार ! जाने क्यों
बता दें कि Venue के E ट्रिम की शोरूम पर कीमत 7,94,100 रुपए है। जबकि CSD पर इसकी कीमत 6,79,355 रुपए है। यानी इस पर टैक्स के 1,14,745 रुपए बच जाएंगे। इसी तरह, SX (O) ट्रिम की शोरूम पर कीमत 13,23,100 रुपए है। जबकि CSD पर इसकी कीमत 11,52,846 रुपए है। यानी इस पर टैक्स के 1,70,254 रुपए बच जाएंगे। तो Hyundai Venue के किस वेरिएंट पर कितने रूपये का फ़ायदा मिलेगा आइये जानते है |
Hyundai Venue CSD VS शोरूम कीमतें
1.2L Normal Petrol-Manual
वेरिएंट एक्स-शोरूम CSD कीमत अंतर
E Rs. 7,94,100 Rs. 6,79,355 Rs. 1,14,745
S Rs. 9,10,800 Rs. 7,94,655 Rs. 1,16,145
S(O) Rs. 9,88,800 Rs.8,47,712 Rs. 1,41,088
SX Rs.11,05,300 Rs.9,54,638 Rs. 1,50,662
Hyundai Venue CSD VS शोरूम कीमतें
1.0L Turbo Petrol-Automatic
वेरिएंट एक्स-शोरूम CSD अंतर
S(O) Rs.11,85,900 Rs. 10,31,724 Rs.1,54,176
SX(O) Rs.13,23,100 Rs. 11,52,846 Rs.1,70,254
इसे भी पढ़ें – 2024 Bajaj Pulsar N250 बाइक नए अपडेट के साथ लाॅन्च हुई, स्मार्ट फीचर्स कितने सारे और कीमत सिर्फ इतनी !
Hyundai Venue CSD VS शोरूम कीमतें
1.5L Turbo Diesel-Manual
वेरिएंट एक्स-शोरूम CSD अंतर
S Plus Rs.10,70,700 Rs.9,41,066 Rs.1,29,634
SX Rs.12,37,000 Rs.10,98,242 Rs.1,38,758
SX(O) Rs.13,28,600 Rs.11,80,901 Rs.1,47,699
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।