Honda Motors अगस्त 2024 में अपनी कई मॉडलों पर छूट दे रही है। Honda की ये कारें Elevate SUV, City सेडान, City हाइब्रिड और Amaze कॉम्पैक्ट सेडान है। इसमें से Honda City पर 88000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं कि ब्रांड की किस गाड़ी पर कितनी छूट मिल रही है।
Honda ब्रांड अपने कई मॉडलों पर अगस्त 2024 में बंपर छूट दे रही है। ब्रांड की इन कारों में Elevate SUV, City सेडान, City हाइब्रिड और Amaze कॉम्पैक्ट सेडान शामिल है। इस महीने मिलने वाले छूट में कैश डिस्काउंट, लॉयल्टी और एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट स्कीम शामिल है। आइए जानते हैं कि अगस्त 2024 में Honda की कारों और SUV पर कितनी छूट मिल रही है।
इसे भी पढ़ें – नई Bajaj Pulsar N125 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च !
Elevate पर डिस्काउंट
इस महीने Elevate पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस SUV को अप्रैल में एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया गया था, जिसमें छह एयरबैग, 3-पॉइंट ईएलआर सीट बेल्ट और सभी पांच सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए। कंपनी की तरफ से दी जा रही छूट अपडेट से पहले बनी मॉडलों पर दी जा रही है। Elevate की कीमत 11.91 लाख रुपये से 16.51 लाख रुपये के बीच है।
Honda City पर ऑफर
कंपनी इस महीने City पर 88,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही अपडेटेड City पर 68,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। City में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121hp की पावर जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के जोड़ा गया है। Honda City की एक्स-शोरूम कीमत 12.08 लाख रुपये से 16.35 लाख रुपये के बीच है।
City Hybrid पर डिस्काउंट
कंपनी अपनी City हाइब्रिड पर इस महीने 78,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये में 3 साल का कॉम्प्लीमेंट्री सर्विस पैकेज दे रही है। यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है, जिसे E-CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। Honda City Hybrid की एक्स-शोरूम कीमत 19 लाख रुपये से लेकर 20.55 लाख रुपये तक की जाती है।
इसे भी पढ़ें – Hyundai Grand i10 Nios डुअल-सिलेंडर CNG हुई लॉन्च, कीमत 7.75 लाख !
Amaze पर डिस्काउंट
अगस्त में Amaze की VX और Elite वेरिएंट पर 96,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही S वेरिएंट पर 76,000 रुपये तक और एंट्री-लेवल E वेरिएंट पर 66,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 90hp की पावर जनरेट करता है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स और CVT ऑटो ऑप्शन मिलता है। Amaze 7.20 लाख रुपये से लेकर 9.96 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत पर आती है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।