हौंडा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज ऐलान किया है कि होण्डा की फनटास्टिक नवी 1 लाख संतुष्ट उपभोक्ताओं तक पहुंच गई है। होण्डा ने ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान नावी के लॉन्च के साथ भारतीय दोपहिया उद्योग को हिला कर रख दिया। देश का सबसे ज़्यादा चर्चित टू-व्हीलर होण्डा नावी पहला ऐसा मॉडल है जिसका 100 फीसदी निर्माण भारत में ही होण्डा की आर एण्ड डी इण्डिया टीम द्वारा किया गया है, कॉन्सेप्ट डेवलपमेन्ट से लेकर कॉमर्शियल प्रोडक्शन तक इसका उत्पादन देश में ही किया जा रहा है।

न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में अपने रोमांच (फन) को फैलाने वाली होण्डा नावी इस साल के अंदर दो अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ारों- डोमिनिकन रिपब्लिक और कोस्टा रीका में उपलब्ध होगी। वर्तमान में 10 देशों में नावी का निर्यात किया जा रहा है।

इस उपलब्धि पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया- सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘स्टाइलिश दिखने वाली नावी युवाओं के लिए स्टाइल स्टेटमेन्ट है। अपने बेहतरीन डिज़ाइन, लुक्स और कस्टमाइज़ेशन के विकल्पों के साथ यह न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में दोपहिया प्रेमियों को लुभा रही है। ये सभी उपभोक्ता नावी की रोचक और मज़ेदार राईड का लुत्फ़ उठा रहे हैं।’’

नवी का 2018 संस्करण कई नए आकर्षक फीचर्स जैसे फ्यूल गेज और मेटल मफलर प्रोटेक्टर के साथ आता है, इसके अलावा इसमें ग्रैब रेल, हैडलाईट कवर, रियर व्यू मिरर और स्पोर्टी रेड कलर कुशन स्प्रिंग जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं जो इसे रोचक लुक देते हैं। 2018 नावी दो शानदार रंगों- रेंजर ग्रीन और लदाख ब्राउन में भी उपलब्ध है।

होण्डा नावी 109 सीसी इंजिन द्वारा पावर्ड है जो की 8 पीएस की शक्ति व 8.96 एनएम का पीक टोर्क देती है। ट्यूबलैस टायर के अलावा ये फ्रन्ट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में हाइड्रॉलिक मोनोशॉक से युक्त है। नवी रु 44,775 की आकर्षक कीमत (एक्सशोरूम दिल्ली)पर उपलब्ध है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here