हौंडा टू व्हीलर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने Honda Hornet 2.O को भारतीय बाजार में 1 लाख 26 हजार 900 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली की कीमत पर पेश कर दिया है। ये बाइक तकनीकि के लिहाज से काफी संपन्न है और कंपनी को भरोसा है कि 180 सीसी सेगमेंट में ये मील का पत्थर साबित होगी। इस बाइक में क्या है खास जानने के लिए पूरी खबर जरूर पढ़ें।
2020 Honda Hornet 2.o Engine
इस बाइक में 184 सीसी का इंजन लगा है जो कि 16.1 एनएम का टॉर्क व 17 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। इंडस्ट्री में पहली बार होण्डा होर्नेट 2.0 पर स्पेशल 6 साल केवारंटी पैकेज (3 साल स्टैण्डर्ड व 3 साल ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी) लेकर आई है। नई होर्नेट 2.0 पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट संगरिया रैड मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक में उपलब्ध होगी।
Honda Hornet 2.o के बारे में कंपनी का कहना
नई होर्नेट 2.0 के बारे में बात करते हुए यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘नई होर्नेट 2.0 होण्डा के रेसिंग डीएनए के साथ स्ट्रीट राइडिंग में नया रोमांच लेकर आई है। एक ही मशीन में परफोर्मेन्स और स्टाइल का यह बेहतरीन संयोजन, पावरफुल उच्च क्षमता के इंजन के साथ अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स पेश करता है जैसे गोल्डन यूएसडी फ्रंट फोर्क, फुली डिजिटल नेगेटिव लिक्विड क्रिस्टल मीटर, ड्यूल, पैटल डिस्क ब्रेक्स और शानदार डिज़ाइन- ये सभी फीचर्स राइडिंग के अनुभव को बेहतरीन बनाते हैं। आसान शब्दों में कहें तो होर्नेट 2.0 उन युवाओं के लिए बेहतरीन है जो ऊँची उड़ान भरना चाहते हैं!’’
Honda Hornet 2.o के प्रमुख फीचर्स
गोल्डन अपसाईड डाउनफ्रंट फोर्क- सब 200 सीसी सेगमेन्ट में पहली बार
फुली डिजिटल नेगेटिव लिक्विड क्रिस्टल मीटर सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देता है
ड्यूल, पैटल डिस्क ब्रेक सिंगल चैनल एबीएस के साथ शानदार नियंत्रण प्रदान करती है
इंजन स्टॉप स्विच की मदद से छोटे स्टॉप पर आसानी से इंजन को बंद किया जा सकता है
चैड़े ट्यूबलैस टायर ;फ्रंट 110मिमीऔर रियर 140 मिलीमीटर
हाज़ार्ड स्विच कम विज़िबिलिटी में एमरजेन्सी स्टॉप के लिए
2020 Honda Hornet 2.o BS6 Performnce
नया पावरफुल और उच्च क्षमता का 184सीसी HET BSVI PGM-FI इंजन जो अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ मिड-रेंज टोर्क देता है
नया एरोडायनामिक डिज़ाइन स्मूद हैण्डलिंग को सुनिश्चित करता है
International style of Hornet
बल्की टैंक के साथ उग्र फॉरवर्ड लीनिंग डिज़ाइन जो इसकी भव्यता को कई गुना बढ़ा देता है
नए एलईडी हैडलैम्प विद पोज़िशन लैम्प, नए एलईडी विंकर्स और एक्स-शेप एलईडी टेल लैम्प जो बेहतर विश्वसनीयता और विज़िबिलिटी प्रदान करते है
की ऑन टैंक राइडिंग को स्टाइलिश और आरामदायक बनाता है
2020 Hornet Price
Hornet 2.0 पर स्पेशल 6-साल का वारंटी पैकेज’
इसकी कीमत 126,345 एक्सशोरूम, गुरूग्राम (हरियाणा) है
colors of Honda Hornet 2.o
नई होर्नेट 2.0 चार शानदार रंगों में उपलब्ध होगी- पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट संगरिया रैड मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक।
अगर आपकी कोई जिज्ञासा रह गई है तो आप मुझे मेरे सीधे इंस्टाग्राम Power On Wheel पर भी आकर पूछ सकते हैं।
देखें वीडियोः-