HONDA ELEVATE ने भारतीय बाजार में बहुत तेजी अपनी पहचान बना ली है, लॉन्चिंग के बाद से इस SUV को 12 अवॉर्ड मिल चुके हैं, यही वजह है कि कंपनी पहली बार इस SUV पर सेलिब्रेशन ऑफर लेकर आई है, जिसके चलते ग्राहकों को 50,000 रुपए तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
ग्राहकों को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर का फायदा मिलेगा, ये ऑफर लिमिटेड समय के लिए है, ऐसे में इस SUV को खरीदन में जल्दबाजी दिखानी पड़ेगी, दरअसल कंपनी अप्रैल से इस SUV की कीमत में इजाफा भी करने वाली है। ऐसे में हौंडा इस इस SUV को खरीदने का ये सबसे बढ़िया मौका है।
इसे भी पढ़ें- TATA MOTORS की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार पर 65000 का डिस्काउंट, 315Km की रेंज ! इसी महीने का ऑफर
HONDA ELEVATE का इंजन
HONDA ELEVATE में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक यूनिट से जोड़ा गया है, एलिवेट की कीमतें ज्यादा हो सकती हैं, क्योंकि इसे कंपनी ने 5th जनरेशन सिटी के आर्किटेक्चर पर तैयार किया है, एलिवेट का माइलेज करीब 16 से 17 किमी/लीटर होगा।
SV वेरिएंट
इसके बेस वेरिएंट यानी SV वेरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, 16-इंच स्टील व्हील, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग सिस्टम, बेज फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे, रेंज को आगे बढ़ाते हुए होंडा एलिवेट V वेरिएंट SV की तुलना में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे ।
V वेरिएंट
इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, चार-स्पीकर ऑडियो, एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं। V वैरिएंट से ग्राहकों को CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।
VX वेरिएंट
HONDA ELEVATE VX ट्रिम में V ट्रिम की तुलना में 6-स्पीकर, 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस चार्जिंग सुविधा, LED फॉग लाइट, सिंगल-पैन सनरूफ, 17-इंच एलॉय व्हील, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs और लेन वॉच कैमरा फीचर्स शामिल हैं। ZX वैरिएंट को डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड्स के साथ बेचा जाएगा |
ZX वेरिएंट
टॉप-एंड ZX में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्राउन लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटो-डिमिंग और डे/नाइट IRVM, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड फिनिश, ADAS-बेस्ड ड्राइवर-असिस्टिव, 8-स्पीकर, छह एयरबैग और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के होंडा सेंसिंग सूट से लैस होगा।
कलर ऑप्शन
ELEVATE को कुल 10 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसमें 7 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर शामिल होंगे। इन कलर्स में गोल्डन ब्राउन, ओब्सीडियन ब्लू, लूनर सिल्वर और मेटेरॉइड ग्रे सिंगल-टोन रहेंगे, रेडियंट रेड, फीनिक्स ऑरेंज (ZX के लिए) और प्लैटिनम व्हाइट मोनोटोन डुअल कलर ऑप्शन हैं। इन सभी की रूफ ब्लैक ही होगी।
इसे भी पढ़ें- भारत में बिक रही TOYOTA FORTUNER के लिए बढ़ाएंगी मुश्किलें, आने वाली है 3 फुल-साइज SUVs ! पढ़े खबर
HONDA ELEVATE का मुकाबला
HONDA ELEVATE एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला इस सेगमेंट में आने वाली HYUNDAI CRETA, KIA SELTOS, TOYOTA HYRYDER, CITROEN C3 AIRCROSS, GRAND VITARA, SKODA KUSHAQ, VOLKSWAGEN TAIGUN, MG ASTOR जैसी गाड़ियों से होता है |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।