Honda की मोटरसाइकिल का जबरदस्त क्रेज
Honda की मोटरसाइकिल का जबरदस्त क्रेज

Honda Shine 100 :- इस बाइक को पिछले साल मार्च में उतारा गया था | Shine शानदार माइलेज और किफायती कीमत से ग्राहकों को आकर्षित करने में सफल रही है। Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के पास देशभर में 6,000 से अधिक बिक्री और सर्विस प्वाइंट नेटवर्क है, जिसकी मदद से बाइक की बिक्री में अधिक मदद मिलता है।

Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अनुसार लॉन्च से अब तक Shine 100 बाइक की 3 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। वर्तमान में घरेलू बाजार में एंट्री लेवल सेगमेंट में शाइन सबसे ज्यादा बिकने वाली कम्यूटर बाइकों में से एक है। Honda Shine 100 बाइक की पहली एनीवर्सरी को सेलिब्रेट करते हुए कंपनी ने भारतीय बाजार के कई शहरों में मेगा डिलीवरी प्रोग्राम भी आयोजित किए हैं।

क्या बोले कंपनी के CEO

Honda Shine 100
Honda Shine 100

पहली एनीवर्सरी के मौके पर आयोजित समारोह के अवसर पर बोलते हुए, Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के CEO, सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि Shine 100 ने शानदार उपलब्धि का साथ अपना पहला वर्ष पूरा कर लिया है।

यह मोटरसाइकिल हमारे ग्राहकों के बीच किफायती कीमत शानदार राइडिंग अनुभव प्रदान करने के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा कि, “हम ऐसे उत्पाद पेश करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो भारतीय बाजार में हमारी उपस्थिति को और मजबूत करें।”

इसे भी पढ़ें – Mahindra XUV 3XO के किन वेरिएंट्स की डिलीवरी पहले होगी शुरू, किस वेरिएंट की होगी वेटिंग। जानें पूरी डिटेल

मार्च 2023 में पहली बार लॉन्च होने के बाद से अबतक हौंडा शाइन 100 की हर रोज 821 यूनिट बिकी रही हैं। वर्तमान में भारतीय बाजार में Honda Shine 100 बाइक की कीमत 64,900 रुपये एक्स-शोरूम है।

इंजन

इस बाइक को पावर देने के लिए Honda की eSP तकनीक वाला एक बिल्कुल नया 100 cc OBD2 Fi इंजन दिया गया है। यह 7.3 hp की पावर और 8.5 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

ब्रेकिंग

जहां तक ब्रेकिंग की बात है, तो इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, इस के फ्रंट व्हील पर 130 mm के ड्रम ब्रेक्स लगे हुए हैं, जबकि रियर साइड पर 110 mm के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं।

Honda Shine 100 वारंटी

Honda Shine 100
Honda Shine 100

Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया Shine 100 बाइक के साथ 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्सनल एक्सटेंडेट वारंटी) भी दे रही है। Honda Shine 100 में 677 mm लंबी सीट दी गई है, जिससे कि कम्फर्टेबल राइडिंग अनुभव प्राप्त होता है।

इसे भी पढ़ें – Nissan Magnite Geza CVT स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, 10 लाख से कम कीमत में फीचर्स की भरमार

डिज़ाइन

इस Honda Shine 100 बाइक की ऊंचाई 786 mm है। इस बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर ट्विन सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक इन-बिल्ट साइड स्टैंड इंजन इनहिबिटर और डुअल रियर शॉक्स, डुअल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन लाइटिंग यूनिट दी गई है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here