Honda की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान Amaze में मिल रही CNG
Honda की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान Amaze में मिल रही CNG

Honda ब्रांड की ओर से कई बेहतरीन कारों को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के कुछ शोरूम पर कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार Amaze में CNG का विकल्‍प भी दिया जा रहा है। पेट्रोल वर्जन के मुकाबले Amaze CNG को खरीदने के लिए कितनी ज्‍यादा कीमत देनी पड़ सकती है। आइए जानते हैं।

जापानी कार निर्माता Honda की ओर से भारतीय बाजार में दो सेडान और एक SUV सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अब पेट्रोल के साथ ही CNG पर भी फोकस कर रही है। कंपनी की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान Amaze को CNG के साथ ऑफर किया जा रहा है। क्‍या कंपनी की ओर से ऐसा किया जा रहा है और पेट्रोल के मुकाबले CNG वर्जन की कीमत में कितना अंतर है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं, तो चलिए जानते है।

Amaze Cng varient
Amaze Cng varient

इसे भी पढ़ें – जून 2024 में Maruti Suzuki के पास कुल कितने ऑर्डर हैं पेंडिंग और बाजार में सबसे ज्‍यादा है किस गाड़ी की मांग !

Honda Amaze में मिलेगी CNG

Honda की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार Amaze को पेट्रोल के साथ ही CNG के साथ भी ऑफर किया जा रहा है। कंपनी की कुछ डीलरशिप पर ही इस कार को CNG के साथ ऑफर किया जा रहा है। ऐसा पहली बार है कि Honda की कार को शोरूम से ही पेट्रोल के अलावा CNG जैसे ईंधन के साथ ऑफर किया जा रहा है। Honda की ओर से काफी समय पहले ही डीजल इंजन का उपयोग बंद कर दिया था और कंपनी पूरी तरह से पेट्रोल और हाइब्रिड तकनीक वाली कारों की बिक्री कर रही है।

कंपनी ने नहीं दी कोई जानकारी

amaze cng
amaze cng

Honda की Amaze कार को भले ही CNG के साथ ऑफर किया जा रहा है। लेकिन कंपनी की ओर से इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि डीलरशिप के जरिए ही Amaze में CNG विकल्प को ऑफर किया जा रहा है। Amaze में Lovato की CNG किट दी जा रही है और डीलर के पास से ही इस पर वारंटी भी दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें – MG Motors ने इंडिया में Gloster की Storm Series को किया लॉन्‍च, कीमत 41 लाख रूपये

कीमत में अंतर

amaze cng
amaze cng

Honda की ओर से Amaze की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत 7.93 लाख रुपये है। इस कीमत के ऊपर डीलरशिप करीब 75 से 80 हजार रुपये तक अतिरिक्‍त लेकर CNG को उपलब्‍ध करा रही है। खास बात यह है कि Honda की ओर से Amaze को भले ही सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर किया जाता है, लेकिन इस सेगमेंट में Maruti Suzuki की ओर से Dzire, Hyundai की ओर से Aura और Tata Tigor को भी CNG के साथ बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here