HMT 5911: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला केवल गाने के ही नहीं बल्कि गाड़ियों के भी बहुत शौकीन थे। उनके पास बहुत सारे ट्रैक्टर थे जिन्हे उन्होने अपने हिसाब से मोडीफाई करवा रखा था। वैसे तो उनके पास एक से एक अच्छी और मंहगी गाड़ियां भी थीं लेकिन उन्हे अपनी थार और HMT 5911 ट्रैक्टर से ज्यादा ही लगाव था. सिध्दू मूसेवाला ने अपने इस ट्रक्टर को विशेष रूप से मोडीफाई करवाया था और इसे सबसे ज्यादा उपयोग करते थे। खेती-बाड़ी का सारा काम भी सिद्धू इसी ट्रैक्टर की मदद से करते थे. HMT 5911 के साथ उन्होने सोशल मीडिया पर अपनी बहुत सारी तस्वीरें भी साझा की हैं. आपने भी इस ट्रैक्टर के साथ सिध्दू मूसेवाला के कई फोटोज़ और वीडियो ज़रूर देखे होंगे. इस ट्रैक्टर से लगाव के चलते ही सिध्दू मूसेवाला ने अपने यूट्यूब चैनल का नाम 5911 Records रख दिया था। उनके इस ट्रक्टर में क्या खास था आपको इस लेख में यही बताएंगे..
इसे भी पढ़ें: ये हैं सबसे ज्यादा रेंज देने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिद्धू मूसेवाला का HMT 5911
सिद्धू मूसेवाला ने HMT 5911 ट्रैक्टर को अपने मुताबिक मोडीफाई करवा रखा था. इसके बोनट पर क्रोम से लिपटा हुआ बंपर लगा हुआ है जिस पर स्टील से निर्मित एके-47 राइफल भी लगाई गई है। ट्रैक्टर की हेडलाइट्स भी मोडीफाईड हैं. इसमें डीआरएल के साथ एलईडी बल्ब का इस्तेमाल किया गया है. फ्रंट टायर्स की बात करें तो इसमें 10.00-16 के टायर्स दिए गए हैं और रियर में BKT के RT 857 टायर लगाए गए हैं। ट्रैक्टर में म्यूजिक सिस्टम और लाइट्स के लिए 180 एम्पियर का अल्टीनेटर भी अलग से लगाया गया है. इसकी स्टीयरिंग बहुत ही प्यारी बनाई गई है। इसे क्रोम फिनिश चैन से बनाया गया है। ड्राइवर सीट के ऊपर जो डाउनसीलिंग लगाई गई है वो बहुत ही आकर्षक है। छत पर सिद्धू की फोटो के साथ 5911 लिखा हुआ है और कमाल की लाइट्स लगाई गई हैं। म्यूजिक सिस्टम की बात करें तो इसमें कुल 8 स्पीकर और 4 सब-बूफर दिए गए हैं( जैसा की तस्वीर में नज़र आ रहा है). ट्रैक्टर के फ्रंट और साइड में सिध्दू मूसेवाला की बैजिंग और एचएमटी 5911 लिखा हुआ दिख जाएगा।
HMT 5911 से ही निकली सिद्धू की अंतिम यात्रा
सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा के दौरान भी उनके पार्थिव शरीर को इसी ट्रैक्टर से ले जाया गया। ट्रैक्टर को ट्रॉली के साथ सुंदर ढंग से सजाया गया था. HMT 5911 के बोनट पर सिध्दू की एक बड़ी सी तस्वीर लगाई गई थी जिसमें वे अपनी मूछों पर ताव देते हुए दिख रहे थे। अंतिम विदाई देने के लिए सिध्दू मूसेवाला को दुल्हे की तरह सजाया गया और उन्हे नम आंखो से विदाई दी गई।
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।