Hero Splendor Plus XTEC : 30 साल में पहली बार इस नंबर-1 बाइक को मिला बड़ा अपडेट !
Hero Splendor Plus XTEC : 30 साल में पहली बार इस नंबर-1 बाइक को मिला बड़ा अपडेट !

Hero Splendor Plus XTEC:- Hero Splendor एक ऐसी बाइक है, जो सालों से टू-व्हीलर्स सेगमेंट में राज कर रही है। शहरों के अलावा दूर-दराज के गांवों में भी इस बाइक को काफी पसंद किया जाता है। बता दें की साल 1994 में लॉन्च हुई Hero Splendor न केवल भारत में बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में से एक है।

 

Splendor Plus XTEC
Splendor Plus XTEC

हाल ही में Hero ने नई Splendor+ XTEC को अपडेट करते हुए पहली बार फ्रंट डिस्क के साथ लॉन्च किया है। Splendor के 30 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब इसमें फ्रंट डिस्क दिया गया है। फ्रंट डिस्क के साथ आने वाली नई Splendor+ XTEC को मात्र 83,461 रुपए एक्स-शोरूम की कीमत पर खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – New Jawa 42 FJ Vs Royal Enfield Classic 350: किसे खरीदें ? पढ़ें खबर

Hero Splendor Plus XTEC के फीचर्स

Splendor Plus XTEC
Splendor Plus XTEC

नई Hero Splendor Plus XTEC में फ्रंट डिस्क अपडेट के साथ ही कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं। अब इस बाइक में आपको LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी। इतना ही नहीं, नई Splendor+ XTEC में रियल-टाइम माइलेज की जानकारी और I3S स्टार्ट/स्टॉप की भी सुविधा दी गई है। साथ ही, राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, Hero ने Splendor+ XTEC में साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फीचर को भी एड किया है।

कलर ऑप्शन

Hero Splendor Plus XTEC के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को आप तीन अलग-अलग रंगों में खरीद सकते हैं। इसमें ब्लैक स्पार्कलिंग ब्लू, ब्लैक टॉरनेडो ग्रे और ब्लैक रेड शामिल है। Splendor किफायती कीमत में सबसे बेहतरीन लुक वाली बाइक मानी जाती है।

इंजन

Splendor Plus XTEC engine
Splendor Plus XTEC engine

Hero Splendor Plus XTEC में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन की सुविधा मिलती है। यह इंजन 8,000 rpm पर 7.9 BHP की पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन विकल्प को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

सस्पेंशन

नए फीचर्स और डिस्क ब्रेक एड होने से बाइक का वजन पहले की तुलना में थोड़ा बढ़ गया है। अब इसका कुल वजन 113.6 किलोग्राम है। 2024 Hero Splendor Plus XTEC में बेहतर राइडिंग के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ड्यूल शॉक सस्पेंशन मिलता है।

ब्रेकिंग सिस्टम

Splendor Plus XTEC
Splendor Plus XTEC

नई 2024 Hero Splendor Plus XTEC वेरिएंट में ब्रेकिंग के लिए 240mm का फ्रंट डिस्क दिया गया है, जबकि रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके साथ ही नई बाइक में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा भी मिलती है।

इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki दे रही है बचत का मौका, Ignis, Ciaz और Jimny पर मिल रहा 3 लाख तक का डिस्‍काउंट !

वेरिएंट

Hero Motocorp Splendor बाइक को कई अलग-अलग मॉडल्स में बेचती है। फिलहाल कंपनी के Splendor लाइन में 5 मॉडल है। इनमें Spendor+, Splendor+ Xtec, Splendor+ Xtec 2.0, Super Splendor और Super Splendor Xtec शामिल है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here