Hero Splendor Plus XTEC 2.0 में हुए हैं ये 5 बदलाव
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 में हुए हैं ये 5 बदलाव

Hero Splendor Plus XTEC 2.0 लुक के मामले में अपने आइकॉनिक सिल्हूट को बरकरार रखा है। इसमें आगे की तरफ एक रेंक्टेंगुलर हेडलैंप है लेकिन अब इसमें LED एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। फीचर्स की बात करें तो Hero Splendor Plus XTEC 2.0 में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम LED हेडलैंप फ्यूल इकॉनमी बढ़ाने के लिए i3s तकनीक हैजर्ड स्विच और मोबाइल डिवाइस चार्ज करने के लिए USB चार्जर दिया गया है।

Splendor Plus XTEC 2.0
Splendor Plus XTEC 2.0

Hero MotoCorp की Splendor भारतीय बाजार में 1994 से मौजूद है। बेहतरीन एफिशियंसी और कम मेंटेनेस की बदौलत इसने भारतीयों के दिलों पर राज किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस मोटरसाइकिल को अपडेट किया है और हाल ही में उन्होंने एक नई बाइक लॉन्च की है। कंपनी ने इसे Splendor + XTEC 2.0 नाम दिया है। आइए, इसकी 5 बड़ी बातों के बारे में जान लेते हैं।

इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki Alto K10, Celerio और S-Presso, इन बेहतरीन फीचर्स के साथ केवल 5 लाख में !

डिजाइन

Splendor Plus XTEC 2.0
Splendor Plus XTEC 2.0

Hero Splendor Plus XTEC 2.0 लुक के मामले में अपने आइकॉनिक सिल्हूट को बरकरार रखा है। इसमें आगे की तरफ एक रेंक्टेंगुलर हेडलैंप है, लेकिन अब इसमें LED एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। हीरो ने टेल लैंप को भी H-शेप्ड सिग्नेचर के साथ फिर से डिजाइन किया है। Splendor+ XTEC 2.0 तीन डुअल-टोन कलर ऑप्शन – मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड में उपलब्ध है।

हीरो ने ट्यूबलर डबल क्रैडल फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जो आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर द्वारा सस्पेंड है। ब्रेकिंग का काम दोनों तरफ ड्रम द्वारा किया जाता है।

फीचर्स

Splendor Plus XTEC 2.0
Splendor Plus XTEC 2.0

फीचर्स की बात करें तो Hero Splendor Plus XTEC 2.0 में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, LED हेडलैंप, फ्यूल इकॉनमी बढ़ाने के लिए i3s तकनीक, हैजर्ड स्विच और मोबाइल डिवाइस चार्ज करने के लिए USB चार्जर दिया गया है। इसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो इको-इंडिकेटर, रियल-टाइम फ्यूल इकॉनमी, सर्विस रिमाइंडर और साइड स्टैंड इंडिकेटर के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिखाता है। इसके अलावा, हीरो कॉल, एसएमएस और बैटरी अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दे रहा है।

इसे भी पढ़ें – इस महीने घट गया Hyundai Creta का पेंडिंग ऑर्डर, जल्दी से कर लीजिए बुक !

इंजन और माइलेज

Splendor Plus XTEC 2.0
Splendor Plus XTEC 2.0

Hero Splendor Plus XTEC 2.0 में 100 cc का इंजन है, जो 8000 आरपीएम पर 7.9 bhp की शक्ति देता है और 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन विकल्प को 4-स्पीड यूनिट गियरबॉक्स के साथ दिया जाता है। हीरो का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल में 73 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

कीमत

Hero Splendor Plus XTEC 2.0 की कीमत 82,911 रुपए एक्स शोरूम रखी गयी है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here