HERO EXTREME 125R
HERO EXTREME 125R

HERO EXTREME 125R को हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो वर्ल्ड 2024 में अनवील कर दिया है | HERO EXTREME 125R को कंपनी ने कई ऐसे फीचेस के साथ पेश किया है, जो पहली बार देखने को मिले है | हीरो मोटोकॉर्प अपने टू-व्हीलर लाइन-उप को अपडेट करने के साथ ही नए प्रोडक्ट लांच करने पर लगी हुई है और आज से एक नया नाम और जुड़ गया है EXTREME 125R, जो की EXTREME 160 का लाइट इंजन एडिशन है | हीरो मोटोकॉर्प ने इस गाडी की खबर नहीं दी है, एक टीज़र वीडियो और लीक फोटोज के द्वारा इस गाडी के ख़ास फीचर्स और इसके डिज़ाइन, लुक के बारे में पता चला है |

HERO EXTREME 125R के बारे में

HERO EXTREME 125R
HERO EXTREME 125R

HERO EXTREME 125R के टीज़र वीडियो और लीक फोटोज को देख कर पता चला है की, इस बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है जो इस बाइक के स्पोर्टी लुक को बढ़ाएगा | कंपनी इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन में बाजार में उतारेगी – ब्लू, ग्रे और ब्लैक |

इसे भी पढ़े-Maruti Suzuki ने अल्टो से लेकर इनविक्टो तक बढ़ाए दाम, जाने कितने !

फीचर्स

HERO EXTREME 125R में कंपनी मॉडर्न फीचर्स देने जा रही है जो सिर्फ इन सेगमेंट होंगे, इस गाडी में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और साथ कई सारे स्मार्ट फीचर और इसी के साथ ब्लू टूथ कनेक्टिविटी भी दी गयी है | इस गाडी के फ्रंट में आपको 37 mm का प्री-लोडेड टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है जो सड़क पर लगने वाले झटके ज्यादा महसूस नहीं होने देगा और रियर में आपको मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है जिससे की आपकी राइडिंग पोजीशन को आरामदायक बनाया जा सके | इस बाइक के फ्रंट में 276 mm का डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है जो की आपको टॉप मॉडल में ही मिलेगा |

वेरिएंट और कीमत

हीरो मोटोकॉर्प इसे दो वेरिएंट में पेश करेगी —

HERO EXTREME 125R IBS जिसकी कीमत 95,000 रूपये (एक्स-शोरूम) होगी |
HERO EXTREME 125R ABS जिसकी कीमत 99,500 रूपये (एक्स-शोरूम) होगी |

HERO EXTREME 125R
HERO EXTREME 125R

इंजन

HERO EXTREME 125R में नया 125 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,250 rpm पर 11.39 bhp की पावर जेनरेट करता है | कंपनी का दावा है की ये इंजन स्मूथ पावर रेस्पॉन्स के साथ इंस्टेंट पिक-अप टार्क जेनरेट करेगा, इसमें ख़ास इंजन बैलेंसर टेक्नोलॉजी (EBT) दी गयी है | कंपनी का कहना है की ये बाइक महज़ 5.9 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है और ये गाडी 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देगी | इस गाडी में कंपनी ने i3S आइडियल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी दी है |

इसे भी पढ़े-भारत में पहली LOTUS ELETRE की मालकिन बनी हैदराबाद की हर्षिका राव !

मुकाबला

HERO EXTREME 125R का सीधा मुकाबला TVS की रेडर से होने वाला है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here