Hero Destini 125 का नया टीजर हुआ जारी
Hero Destini 125 का नया टीजर हुआ जारी

Hero Destini 125 :- देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Hero Motocorp की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन उत्‍पाद ऑफर किए जाते हैं। कंपनी की ओर से जल्‍द ही प्रीमियम सेगमेंट के Hero Destini 125 स्‍कूटर का फेसलिफ्ट लॉन्‍च किया जाएगा। कंपनी की ओर से लॉन्‍च से पहले नया टीजर जारी किया गया है। इसमें किस तरह की जानकारी मिल रही है। आइए जानते हैं।

देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Hero Motocorp जल्‍द ही नए स्‍कूटर Hero Destini 125 Xtec को लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है। लॉन्‍च से पहले कंपनी ने स्‍कूटर का नया टीजर जारी किया है। इसमें किस तरह की जानकारी मिल रही है। इसे कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। तो चलिए जानते है स्कूटर के बारे में।

इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki दे रही है बचत का मौका, Ignis, Ciaz और Jimny पर मिल रहा 3 लाख तक का डिस्‍काउंट !

Hero Destini 125 का आया नया टीजर

Destini 125 Xtec
Destini 125 Xtec

Hero Destini 125 Xtec के लॉन्‍च से पहले सोशल मीडिया पर नया टीजर वीडियो जारी किया गया है। इसमें स्‍कूटर के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक की जानकारी मिल रही है। जिसके बाद यह उम्‍मीद जताई जा रही है कि स्‍कूटर को जल्‍द ही लॉन्‍च कर दिया जाएगा।

मिली जानकारी

सोशल मीडिया पर जारी हुए टीजर के मुताबिक स्‍कूटर को पूरा बदल दिया जाएगा। इसमें नए डिजाइन के हैडलैंप, LED DRLs, H-शेप लाइट्स को फ्रंट में दिया जाएगा। वहीं रियर में भी लाइट्स को H-शेप में रखा गया है। सा‍थ ही Hero Destini 125 एक्‍सटेक में नया ग्रैब रेल दिया गया है। टीजर में स्‍कूटर को सफेद रंग में दिखाया गया है, जिसके साथ गोल्‍डन रंग के क्रोम इंसर्ट्स को दिया गया है। जिससे यह देखने में काफी प्रीमियम लग रहा है।

इंजन

Destini 125 Xtec
Destini 125 Xtec

टीजर में स्‍कूटर के इंजन की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उम्‍मीद है कि इसमें मौजूदा स्‍कूटर का ही इंजन दिया जाएगा। 125cc के एयर कूल्‍ड इंजन से इसे 9 BHP की पावर और 10.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे फ्यूल इंजेक्‍टिड तकनीक के साथ लाया जाएगा जिससे इसका माइलेज बेहतर होगा।

इसे भी पढ़ें – Hyundai Aura Hy-CNG का E वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 7.48 लाख ! मिलेगा 28 से ज्यादा का माइलेज !

कीमत

कंपनी की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर इसके लॉन्‍च की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन उम्‍मीद है कि इसे अगले कुछ दिनों में लॉन्‍च किया जा सकता है। मौजूदा Hero Destini 125 की एक्‍स-शोरूम कीमत 80 से 86 हजार रुपये के बीच है। ऐसे में नए स्‍कूटर की कीमत में दो से तीन हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here