HERO MOTOCORP ने आज जयपुर में स्थित हीरो के ग्लोबल सेंटर ऑफ इनोवेशन टेक्नोलॉजी में HERO WORLD 2024 में पहले दिन MAVRICK 440 को अनवील किया | जिससे बाइक प्रेमियों के दिलो में मच गयी हल चल |MAVRICK 440 हीरो की सबसे महंगी, स्टाइलिश और पावरफुल बाइक होने वाली है | तो हीरो की इस दमदार बाइक में क्या कुछ मिलने वाला है ख़ास, और क्या होगी इसकी कीमत आइये जानते है | अगर आप स्टाइलिश और प्रीमियम बाइक की तलाश कर रहे है तो आपको MAVRICK 440 पर नज़र रखनी चाहिए | इस बाइक के कुछ ख़ास फीचर्स को लेकर पूरी दुनिया ने जानकारियां जुटानी शुरू कर दी है | HERO ने आज MAVRICK 440 के डिज़ाइन और फीचर्स के बारे में बताया लेकिन इसके कीमत को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई |
डिज़ाइन
HERO MAVRICK 440 का टीज़र एक रेट्रो डिज़ाइन के जैसा है, इस बाइक को बोल्ड, रोडस्टर और रोबस्ट स्टाइलिंग के साथ पेश किया गया है | जिसमे एक बड़ा और मस्कुलर फ्यूल टैंक, मेटल स्टाइलिंग बॉडी पार्ट्स, चौड़ा हैंडल बार, राउंड शेप्ड प्रोजेक्टर बेस्ड एलईडी हेडलैंप सेटअप , एलईडी डीआरएल्स , स्टाइल और सेफ्टी के लिए आटोमेटिक इंटेलीजेंट हेडलाइट, स्पेसियस और स्प्लिट सीट, पिलियन के लिए ग्रैब रेल्स और 17 इंच के पहिये, टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में 7 स्टेप अडजस्टेबले ट्विन-शॉक सस्पेंशन और हाई परफॉरमेंस ब्रेक सिस्टम दिया गया है | इस गाडी को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जो बेस वेरिएंट है उसके आपको स्पोक व्हील दिए गए है और ऊपर के टॉप मॉडलों में मशीन कट एलाय व्हील देखने को मिलने वाले है |
इसे भी पढ़े-भारत में पहली LOTUS ELETRE की मालकिन बनी हैदराबाद की हर्षिका राव !
फीचर्स
HERO MAVRICK 440 में डिजिटल कंसोल मीटर दिया गया है, जिसमे स्मार्ट फोन वाले फीचर्स मिलते है | इसमें आपके फोन की बैटरी स्टेटस, मिस्ड कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ और एसएमएस अलर्ट, इनकमिंग कॉल सिग्नल्स, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, लो-फ्यूल इंडिकेटर, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी, और आरटीएमआई डिस्प्ले जैसे खूबिया है | MAVRICK 440 में eSIM बेस्ड कनेक्टिविटी आपको मिलने वाली है जिससे की बाइक के यूजर रिमोट ट्रैकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते है |
HERO MAVRICK 440 का इंजन
HERO MAVRICK 440 में आपको एयर कूल्ड 2 वॉल्व सिंगल सिलिंडर 440cc का torqX इंजन दिया गया है जो की 6000 rpm 27 bhp की शक्ति देता है और 4000 rpm 36 Nm का टार्क जेनरेट करता है | इस गाडी में आपको स्लिप एंड असिस्ट के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन विकल्प भी मिलता है |
इसे भी पढ़े-HERO MOTOCORP में लांच की 125cc सेगमेंट की धांसू बाइक HERO EXTREME R
मुकाबला
HERO MAVRICK 440 का सीधा मुकाबला Harley Davidson X440 से होगा और Royal Enfield Classic 350, Jawa 350 और Honda CB 350 से भी इसका मुकाबला हो सकता है |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।