GLOBAL NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली टाटा मोटर्स सहित कई और कार निर्माता कंपनी रही । इस नए प्रोटोकॉल के तहत अब तक 13 मेड-इन-इंडिया मॉडल की टेस्टिंग की जा चुकी है,आइए इन कारों की रैंकिंग के बारे में जानते है |
GLOBAL NCAP क्रैश टेस्ट प्रोटोकॉल को लागू हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया है, नए प्रोटोकॉल के तहत किसी वाहन को 5-स्टार रेटिंग तभी मिलती है, जब उसे GLOBAL NCAP के लिए ESC, पैदल यात्री सुरक्षा, साइड इफेक्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे आवश्यकताओं के अनुसार स्कोर दिए जाते है ।
SWIFT
SWIFT ने एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी टेस्टिंग में 34 में से 19.19 अंक हासिल किए, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 16.68 अंक मिले, जिससे इसे 1-स्टार रेटिंग मिली ।
WAGONR
वैगन आर ने एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी टेस्टिंग में 34 में से 19.69 अंक हासिल किए, जिससे इसे 1-स्टार रेटिंग मिली जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 3.40 अंक मिले, जिससे इसे 0-स्टार रेटिंग मिली।
S-PRESSO
वैगन आर, स्विफ्ट और इग्निस की तरह, मारुति की एस प्रेसो भी वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए केवल 1 स्टार ही हासिल कर पाई, इसे एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी टेस्टिंग में 34 में से 20.03 अंक हासिल किए, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 49 में से 3.52 अंक मिले, जिससे इसे 0-स्टार रेटिंग मिली।
ALTO K-10
सबसे छोटा मॉडल होने के बावजूद, ऑल्टो K10 इस लिस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाला मारुति मॉडल है, ऑल्टो K10 ने एडल्ट यात्री सेफ्टी टेस्टिंग में 34 में से 21.67 अंक हासिल किए, और 2-स्टार रेटिंग हासिल की ।
HYUNDAI VERNA
नई हुंडई वरना 5-स्टार रेटिंग पाने वाली भारत में बिकने वाली पहली हुंडई कार बन गई है. इसने एडल्ट यात्री सेफ्टी टेस्टिंग में 34 में से 28.18 अंक हासिल किए और इसे 5-स्टार रेटिंग हासिल हुई ।
इसे भी पढ़ें- BYD SEAL EV 5 मार्च को होगी लॉन्च, एक चार्ज पर 700 KM की रेंज के साथ ये जबरदस्त फीचर्स !
MAHINDRA SCORPIO-N
महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन एसयूवी ने एडल्ट यात्री सेफ्टी टेस्टिंग में 34 में से 29.25 अंक हासिल किए, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्टिंग में, स्कॉर्पियो एन ने 49 में से 28.93 अंक हासिल किए और 3-स्टार रेटिंग प्राप्त की.
TAIGUN & KUSHAQ
एक ही प्लेटफॉर्म पर निर्मित होने के कारण, फॉक्सवैगन और स्कोडा की इन मिड साइज एसयूवी का स्कोर समान है, कुशाक और टाइगुन नए टेस्टिंग प्रोटोकॉल के तहत परीक्षण की जाने वाली पहली कारें थीं और उन्हें 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई |
VIRTUS & SLAVIA
फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया ने भी 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की, सेडान ने एडल्ट यात्री सेफ्टी टेस्टिंग में कुल 34 में से 29.71 अंक प्राप्त किए.
TATA NEXON
2023 फेसलिफ्ट मॉडल आने के बाद नेक्सन का ग्लोबल NCAP के ज्यादा कड़े परीक्षण प्रोटोकॉल के तहत तीसरी बार क्रैश टेस्टिंग की गई, नेक्सन को पहले से ही 5-स्टार रेटिंग मिली हुई थी, लेकिन इसने इस बार भी एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 5-स्टार स्कोरिंग की ।
इसे भी पढ़ें- MAHINDRA SCORPIO ने सबको पीछे करके मचा दिया तहलका ! शोरूम में लगी भीड़ !!
GLOBAL NCAP HARRIER & SAFARI
टाटा मोटर्स की प्रमुख एसयूवी, हैरियर और सफारी को GLOBAL NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, नई टाटा हैरियर और सफारी ने वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए 34 में से 33.05 अंक हासिल किए ।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।