Force Motors इसी साल अपनी नई 5-डोर एसयूवी लॉन्च करने जा रही है | Force Gurkha के नए मॉडल के इंटीरियर और एक्सटीरियर में 3-डोर SUV की तुलना में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा | force gurkha 5-डोर SUV जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है | इस कार की लॉन्चिंग इसी साल मई महीने में हो सकती है | Force Motors की ये कार Mahindra की आने वाली Thar 5-डोर SUV को टक्कर दे सकती है | इस मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है |
डिज़ाइन
Force Motors की Gurkha 5-डोर SUV का एक्सटीरियर काफी कुछ 3-डोर वाले मॉडल की तरह ही है | इस नए मॉडल का फ्रंट एंड, हेडलाइट्स, स्नॉर्कल, बंपर्स और टेल लैंप्स ये सब कुछ 3-डोर मॉडल जैसा ही रखा गया है | इस 5-डोर वाले मॉडल में दो दरवाजों को जोड़ा गया है और इसी के साथ ही इस SUV में ऑल टेरेन टायर के साथ नए डिजाइन किए हुए अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं |
इसे भी पढ़ें- Hyundai Exter 1500 KM Drive Review & Mileage Test,शोरूम जाने से पहले जरूर पढ़ें |
फीचर्स
Force Motors ने एक्सटीरियर की तरह ही 5-डोर SUV के इंटीरियर में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किया है | कंपनी ने इस नई SUV के इंटीरियर को भी 3-डोर Gurkha की तरह ही रखा है | Force Gurkha 5-डोर का इंटीरियर ग्रे थीम पर बेस्ड है | इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, साथ ही मैनुअल AC कंट्रोल भी इस कार में दिया गया है.
इंजन
Force Gurkha 5-डोर SUV के पावरट्रेन में मर्सिडीज-ड्राइव्ड 2.6-लीटर कॉमन रेल टर्बो डीजल इंजन लगा हो सकता है, जिससे 90 bhp की शक्ति और 250 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है और इस इंजन विकल्प के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी जुड़ा हो सकता है | इस गाड़ी में 4X4 लो-रेंज वाला गीयर बॉक्स भी जुड़ा हो सकता है.
कीमत
Force Motors ने अभी इस मॉडल की लॉन्चिंग डेट रिवील नहीं की है और न ही इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा किया है | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये मॉडल मई 2024 में लॉन्च हो सकता है और इस SUV की एक्स-शोरूम प्राइस 16 लाख रुपये के करीब हो सकती है |
इसे भी पढ़ें- Tata की सबसे Unsafe कार थी Nano, क्रैश टेस्ट में मिली थी 0 सेफ्टी रेटिंग !
मुकाबला
Force Gurkha 4X4 ऑफ रोडर SUV है और इसका सीधा मुकाबला अपने सेगमेंट में आने वाली Mahindra की 5- डोर Thar और Maruti Suzuki Jimny से होगा |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।