ERTIGA भारतीय बाजार की सबसे लोकप्रिय MPV में से एक है, साथ ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग लिस्ट में भी शामिल है, खासतौर पर फैमिली राइड और फ्लिट के लिए इस कार का खूब इस्तेमाल किया जाता है ।मारुति सुजुकी फिलहाल माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ ERTIGA और XL 6 एमपीवी की बिक्री करने जा रही है |
MARUTI SUZUKI ने नई ERTIGA क्रूज हाइब्रिड को इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया है, नए मॉडल में डिजाइन में बदलाव और माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम में लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है |
ERTIGA का ये हाइब्रिज वर्जन है, जो पेट्रोल और सीएनजी कार से फ्यूल एफीशियंसी में सस्ती पड़ती है, क्योंकि कंपनी ने इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा दमदार बैटरी दी है, साथ ही मारुति अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड वर्जन में आपको स्पोर्टी लुक मिलता है, जो इस एमपीवी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है |
पॉवरट्रेन
ERTIGA क्रूज हाइब्रिड वर्जन एक बड़े 10Ah बैटरी पैक के साथ पेश की जाएगी, जिसे 1.5-लीटर का K15B नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है, कंपनी ने कहा है कि बड़ा बैटरी पैक शानदार परफॉर्मेंस और ज्यादा माइलेज देगा, यह आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर के साथ आता है, जो फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने में भी मदद करता है, बैटरी को आठ साल की वारंटी के साथ पेश किया गया है, इसमें दिया गया 1.5 लीटर का K15B सीरीज का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 103bhp की शक्ति और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है |
इसे भी पढ़ें- MAHINDRA ने अपनी पॉपुलर SUV SCORPIO-N का नया वेरिएंट Z8 SELECT लॉन्च किया है ! कीमत 16.99 लाख रूपये
डिज़ाइन
ERTIGA क्रूज हाइब्रिड के डिज़ाइन पैटर्न की बात करें तो इसमें पर्ल स्नो व्हाइट बॉडी और कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है, इसमें फ्रंट गार्निश बम्पर और फ्रंट अंडर स्पॉयलर मिलता है, साइड प्रोफाइल में अपडेटेड नया साइड बॉडी डेकल और नया स्पॉइलर दिया गया है, पीछे की तरफ नया रियर स्पॉइलर और नया रियर गार्निश डिजाइन मिलता है, इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते है और इसी के साथ ही साथ ही इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप और बंपर-माउंटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप भी दिए गए हैं |
फीचर्स
ERTIGA के इंटीरियर में काफी बदलाव किया गया है, इस MPV में 17.78cm का Smartplay Pro टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ARKAMYS साउंड सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, पुश बटन स्टार्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और 360 डिग्री सराउंडिंग कैमरा, साथ ही इसके एक्सटीरियर की बात करें तो नई अर्टिगा में स्पोर्टी फ्रंट बम्पर, साइड अंडर स्पॉइलर, साइड बॉडी डिकल, रियर अपर स्पॉइल, अंडर स्पॉइलर के साथ स्पोर्टी रियर बम्पर, 16 इंच एलॉय व्हीकल, LED हेडलैंप, LED टेल लैंप और फ्रंट फॉग लैंप भी दिया गया है |
ERTIGA क्रूज हाइब्रिड की कीमत
ERTIGA क्रूज हाइब्रिड आटोमेटिक कूल ब्लैक की कीमत लगभग 15.3 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेकर इसके टॉप ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्राइस लगभग 16 लाख रुपए तक होने वाली है | भारत में Ertiga Cruise Hybrid 2024 के अंत में लॉन्च होने की उम्मीद है |
इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में साल 2024 में महिंद्रा 5-डोर थार, क्रेटा ईवी और टाटा कर्व सहित 5 एसयूवी होंगी लॉन्च !
कलर ऑप्शन
रेगुलर ERTIGA Hybrid GX को कंपनी ने ब्रेव खाकी, सिल्की सिल्वर, बरगंडी रेड, मेलो डीप रेड, कूल ब्लैक, पर्ल स्नो व्हाइट और मैटेलिक मैग्मा ग्रे में उतारा है, ERTIGA के Cruise हाइब्रिड मॉडल में सिर्फ दो रंग के विकल्प मिलते हैं, पर्ल व्हाइट + कूल ब्लैक डुअल टोन और कूल ब्लैक कलर होगा | ERTIGA Cruise का कूल ब्लैक कलर, Ertiga Hybrid GX पर मिलने वाले कूल ब्लैक की तुलना में बहुत अधिक “ब्लैक” है |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।