लगातार बढ़ रहे तेलों के दाम लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं. लोग अब पेट्रोल और डीज़ल वाहन छोड़ ईवी का उपयोग करना शुरु कर रहे. अगर आप कोई Electric Scooter खरीदने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि एक अच्छी रेंज वाला Electric Scooter खरीदें तो ये आलेख आपके काम का है. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 5 Electric Scooter के बारे में बताने जा रहे हैं जो चलने में तो शानदार तो हैं ही और सबसे ज्यादा रेंज देते हैं. चलिए शुरु करते हैं..
इसे भी पढ़ें:-2022 TVS iQube अब नए अवतार में, रेंज से सबको देगी मात
Ola S1 Pro
ओला ने अपने Electric Scooter की मदद से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दुनिया में क्रांति लाने का काम किया है। लॉन्च होने के बाद से अभी तक इस Electric Scooter का रोमांच बरकरार है. कंपनी ने इसे प्रीमियम तरीके से बनाया है और ये क्लासिक लुक देता है. साथ ही रेंज और परफॉरमेंस भी शानदार है. कंपनी दावा करती है कि आप एक बार चार्ज करने पर इसे 181 किलोमीटर तक चला सकते हैं. इसमें 3.97 किलोवाट की बैटरी दी गई है और इसका मोटर 8500 वाट का है. ये स्कूटर 3 सेकेंड में 0 से 40 की स्पीड पकड़ लेता और इसकी टॉप स्पीड 115 KMPH है।
कीमत और कलर ऑप्शन-
इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 139000/- रुपये है और ये 10 रंग विकल्प के साथ आता है। जो कि मिडनाइट ब्लू, लिक्विड सिल्वर, मैट ब्लैक, एन्थ्रेसाइट ग्रे, मार्शमेलो, मिलेनियल पिंक, कोरल ग्लैम, पोर्सिलेन व्हाइट,नियो मिंट और जेट ब्लैक हैं।
2022 TVS iQube
हाल ही में कंपनी ने इसे तीन वेरिंयंट में पेश किया है। इसके टॉप वेरियंट TVS iQube ST की बात करें तो इसमें 5.1 किलोवाट का बैटरी पैक लगाया गया है और ये 140 किलोमीटर की शानदार रेंज देगा। 2022 TVS iQube की अधिकतम स्पीड 82 KMPH है. स्कूटर के बेस व मिड वेरियंट में 3.4 किलोवाट की बैटरी दी गई है जो कि 100 किलोमीटर की रेंज देगी।
कीमत और कलर ऑप्शन-
2022 TVS iQube के बेस वेरियंट की कीमत 98,564 रुपये (ऑन-रोड दिल्ली), मिड वेरियंट की कीमत 1.08 लाख रुपये (ऑन रोड दिल्ली) रखी गई है वहीं टॉप वेरिएंट iQube ST की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है जिसमें मर्करी ग्रे ग्लॉसी, मिंट ब्लू, ल्यूसिड येलो, कॉपर ब्रॉन्ज़ ग्लॉसी, स्टारलाईट ब्लू ग्लॉसी, टाइटेनियम ग्रे, मैट कोरल, सैंड ग्लॉसी और कॉपर ब्रॉन्ज़ मैट शामिल हैं।
Bajaj Chetak
दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने चेतक इलेक्ट्रिक को बेहतरीन लुक और डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में उतारा है। इस स्कूटर में पुराने चेतक की झलक देखने को मिलती है। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है। ये बैटरी पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और फुल चार्जिंग के बाद 85 से 95 किलोमीटर के बीच की रेंज देती है। स्कूटर की हाई-स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें ईको और पॉवर दो राइडिंग मोड भी दिए गए हैं। अगर आप स्कूटर से अच्छी रेंज लेना चाह रहे हैं तो ईको मोड में चलाएं।
कीमत और कलर ऑप्शन-
कंपनी अपने इलेक्ट्रिकस्कूटर को 153,298 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर बेचती है। इसके कलर ऑप्शन की बात करें तो ये ब्रुकलिन ब्लैक, हेज़ल नट, इंडिगो मेटैलिक और वेलुटो रोसो रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें:-New Tata Nexon EV MAX की रेंज बढ़ी, कीमत 17.74 लाख से शुरू
Ather 450 X
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को व्यवहारिक रूप से सबसे सफल स्कूटर कहा जाना गलत नहीं होगा। यही वजह है कि ये बाजार में बिकने वाले सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। इस स्कूटर में 2.9KWH की बैटरी दी गई है और ये एक बार चार्ज होने पर 85 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। Ather 450X महज 3.3 सेकेंड में 40 kmph की रफ्तार पकड़ लेता है।
कीमत और कलर ऑप्शन–
दिल्ली में Ather 450X की एक्स शोरूम कीमत 1,38,005 रखी गई है और ये तीन कलर ऑप्शन ब्लैक,व्हाइट और मिंट के साथ आता है।
Bounce Infinity
बाउंस इन्फिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों में सबसे नई कंपनी है। हाल ही में कंपनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है। इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि आप इसमें बैटरी स्वैपिंग कर सकत हैं। इसमें 39AH के साथ वाटरप्रूफ IP67 रेटेड 48V की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इस बैटरी को एक बार चार्ज करने पर आप 85 किमी की दूरी तय कर सकेंगे। इसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है और ये 8 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है।
कीमत और कलर ऑप्शन-
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 68,999 रुपये है जो कि अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों से बहुत कम है। आप इसे स्पोर्टी रेड, स्पार्कल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, डेसैट सिल्वर और कॉमेड ग्रे जैसे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।