डीजल,पेट्रोल और सीएनजी इंजन के बाद अब EV का जमाना है. लगातार बढ़ रहे फ्यूल के दाम लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मज़बूर कर रहे हैं. भारतीय कार बाजार में लगातार Electric Cars की मांग बढ़ती जा रही है. अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहें और इस दुविधा में हैं कि किसे खरीदना उचित रहेगा तो ये लेख आपके काम का है. अपने इस आर्टिकल में हम आपको कीमत और रेंज के हिसाब से अलग-अलग Electric Cars के बारे में बताएंगे, आप अपनी उपयोगिता के अनुसार इनमें से कोई एक खरीद सकते हैं..
Tata Tiago EV
Tata Tiago EV देश की सबसे सस्ती Electric Cars में से एक है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख से शुरू होती है और ये 11.79 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी ने इसे दो बैटरी पैक 19.2 केडब्ल्यू एच और 24 केडब्ल्यू एच के साथ पेश किया है। कंपनी दावा करती है कि एक बार चार्ज करने पर ये 19.2 केडब्ल्यू एच बैटरी पैक के साथ 250 व 24 केडब्ल्यू एच बैटरी पैक के साथ 315 किलोमीटर की रेंज देगी. टाटा अपनी इस ईवी पर 8 साल या फिर 1,60,000 किमी की बैटरी व मोटर पर वारंटी ऑफर करती है।
Tata Nexon EV
अगर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली Electric Cars की बात की जाए तो Tata Nexon EV पहले पायदान पर है. Tata Motors हर महीने 2 हजार से भी अधिक Nexon EV को बेच देती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख से शुरू होती है और ये 19.53 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी का दावा है कि आप इसमें दी गई 40.5 केडब्ल्यू एच की बैटरी को एक बार चार्ज करके 437 किलोमीटर तक चला सकते हैं. कंपनी इसके बैटरी पैक पर पर 8 साल या फिर 1,60,000 किमी की वारंटी ऑफर करती है.
इसे भी पढ़ें-Toyota Innova HyCross लॉन्च से पहले ही हुई लीक
MG ZS EV
चाइनीज़ कार निर्माता कंपनी एमजी की ये Electric Car ने भारतीय बाजार में अपनी अच्छी पहचान बनाई है.इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 22.6 लाख से शुरू होती है और ये 26.5 लाख रुपए तक जाती है. MG Motors हर महीने लगभग 750 यूनिट्स MG ZS EV बेचती है. ये अपने बढ़िया फिट-फिनिश व शानदार रेंज की वजह से बहुत सारे लोगों की पसंद बनी हुई है. MG ZS EV ke बैट्री पैक 50.3 केडब्ल्यू एच का है और कंपनी दावा करती है कि ये एक बार फुल चार्ज होने पर 461 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। कंपनी इस पर 8 साल व अनलिमिटेड किमी की वारंटी ऑफर करती है.
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।