चीन से पूरी दुनिया में फैले कोरोनावायरस का बुरा असर ऑटो मार्केट पर भी देखने को मिल रहा है. कोरोना से बुरी तरह प्रभावित होने की वजह से चीन कलपुर्जे निर्यात नहीं कर रहा है. आपूर्ति घटने की वजह से फरवरी महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री में भारी कमी आई है.

 

टीवीएस मोटर ने बताया कि बीते महीने में उनकी दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 15.39 फीसदी घटकर 2,53,261 यूनिट रह गई. इस दौरान उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 26.72 फीसदी घटकर 1,69,684 यूनिट रही. वहीं, मोटरसाइकिल की कुल 1,18,514 यूनिट्स की बिक्री हुई जो कि 3.29 फीसदी कम है और स्कूटर की सेल में भ 30.25 फीसदी गिरकर 60,633 इकाई रह गई. कंपनी के मुताबिक ये गिरावट कोरोनावायरस फैलने की वजह से कलपुर्जों की आपूर्ति प्रभावित होने से हुई है. इसके चलते बीएस-6 व्हीकल्स के कुछ कलपुर्जों की आपूर्ति पर भी असर पड़ा है. कंपनियां इसे जल्द ठीक करने की कोशिश में जुटी है.

कोरोनावायरस के चलते बजाज ऑटो के सेल में करीब 10 फीसदी की गिरावाट दर्ज की गयी है. बीते महीने बजाज ऑटो ने कुल 3,54,913 यूनिट गाड़ियां बेची. जबकि बीते इस साल इस महीने में कंपनी ने 3,93,089 गाड़ियां सेल की थी. कंपनी के मुताबिक फरवरी माह में कुल घरेलू बिक्री भी 24 फीसदी घटकर 1,68,747 यूनिट तक पहुंच गयी. बजाज की दोपहिया वाहनों का सेल 5 फीसदी गिरकर 3,10,222 यूनिट रह गया, जबकि कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 31 फीसदी गिरकर 44,691 यूनिट पर आ गयी. कंपनी की घरेलू बिक्री 38 फीसदी घटकर 21,871 यूनिट रही. हालांकि, कंपनी की थ्री-व्हीलर व्हीकल का निर्यात 9 फीसदी बढ़कर 1,86,166 यूनिट तक पहुंच गया.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here