Compact SUVs Festival Discounts 2024 :- भारत में फेस्टिव सीजन शुरू होते ही गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर भी मिलना शुरू हो गया है। तकरीबन सभी कार निर्माता कंपनियों ने डिस्काउंट ऑफर का ऐलान कर दिया है। हम यहां पर आपको 5 ऐसी कॉम्पैक्ट SUVs के बारे में बता रहे हैं जिन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा Maruti Suzuki Jimny पर छूट मिल रही है।
भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है। इसको लेकर तकरीबन सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने डिस्काउंट ऑफर का ऐलान कर चुकी है। हम यहां पर आपको 5 कॉम्पैक्ट SUV’s के बारे में बता रहे हैं, जिन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
Compact SUVs Festival Discounts 2024 :- Maruti Suzuki Jimny
Maruti Suzuki Jimny के टॉप-स्पेक अल्फा वेरिएंट पर अब 2.5 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि इसके जेटा वेरिएंट पर 1.95 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से 14.79 लाख रुपये के बीच है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 105 hp की पावर जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसे भी पढ़ें – Maruti Swift CNG हुई लॉन्च, कीमत 8.19 लाख रुपये ! देगी 32 से ज्यादा का माइलेज
Compact SUVs Festival Discounts 2024 :- Nissan Magnite
निसान मैग्नाइट कॉम्पैक्ट SUV के 100hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वेरिएंट पर कुल 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और लॉयल्टी बोनस शामिल है। वहीं, इसके 72hp वाले 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के XE और AMT गियरबॉक्स वाले वेरिएंट पर 85,000 रुपये से लेकर 1.2 लाख रुपये तक छूट मिल रही है। इसकी कीमत 6.00 लाख रुपये से 10.66 लाख रुपये के बीच है।
Compact SUVs Festival Discounts 2024 :- Tata Nexon
टाटा नेक्सन पर कुल 1.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके 2023 मॉडल पर 16,000 रुपये की एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके रेंज-टॉपिंग फियरलेस ट्रिम्स पर 60,000 रुपये की छूट मिल रही है। यह दो इंजन ऑप्शन के साथ है, जो 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.00 लाख रुपये से 15.8 लाख रुपये के बीच है।
Compact SUVs Festival Discounts 2024 :- Mahindra Bolero Neo
महिंद्रा बोलेरो के B6 OPT वेरिएंट पर 90,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि इसके मिड-स्पेक B6 और एंट्री-लेवल B4 वेरिएंट पर 17,000 रुपये से लेकर 20 हज़ार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये से 10.91 लाख रुपये के बीच है।
इसे भी पढ़ें – Tata Curvv का वेटिंग पीरियड बढ़ा, डिलीवरी के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार !
Compact SUVs Festival Discounts 2024 :- Maruti Suzuki Fronx
मारुति फ्रॉन्क्स पर कुल 83,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस पर फ्रॉन्क्स वेलोसिटी एडिशन पैकेज भी मिल रहा है, जिसकी कीमत 40,000 रुपये है। इसके 1.2-लीटर पेट्रोल वाले फ्रॉन्क्स पर 35,000 रुपये और 1.2-लीटर पेट्रोल सिग्मा पर 32,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही इसके डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस (O) वेरिएंट पर 30,000 रुपये और CNG सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.52 लाख रुपये से 12.88 लाख रुपये के बीच है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील