Citroen India ने अपनी लोकप्रिय SUV, नई AIRCROSS को लॉन्च किया है, जो बेहतरीन फीचर्स और एक नई पहचान के साथ आई है। इस SUV की शुरुआती कीमत ₹8.49 लाख रखी गई है। बुकिंग आज से शुरू हो चुकी हैं और डिलीवरी 8 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी।
नई AIRCROSS में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और ऑटोमैटिक AC के साथ क्लाइमेट कंट्रोल जैसी बेहतरीन सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा, इंटीरियर्स में कई सुधार किए गए हैं, जैसे कि पिछले दरवाजों पर पावर विंडो स्विच, फ्रंट पैसेंजर साइड पर ग्रैब हैंडल, पावर-फोल्डिंग ORVMs और रियर AC वेंट।
इसे भी पढ़ें – Maruti Swift CNG हुई लॉन्च, कीमत 8.19 लाख रुपये ! देगी 32 से ज्यादा का माइलेज
इस SUV में 40 से अधिक सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए हैं, जिनमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल-होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स शामिल हैं। साथ ही, नई PURETECH 82 इंजन और 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी इस गाड़ी में दिया गया है।
फीचर्स
बेहतरीन सेफ्टी :- 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल-होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ 40 से अधिक सेफ्टी फीचर्स।
प्रीमियम इंटीरियर्स :- सॉफ्ट-टच इंस्ट्रूमेंट पैनल, पावर-फोल्डिंग ORVMs, रियर AC वेंट और दरवाजों पर पावर विंडो स्विच।
इंजन ऑप्शंस :- 1.2 L Gen 3 PURETECH 110 टर्बो इंजन और नया PURETECH 82 इंजन, जो 110ps तक पावर और 205Nm का टॉर्क प्रदान करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं।
स्टोरेज :- 511 लीटर का बूट स्पेस, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।
इसे भी पढ़ें – Tata Curvv का वेटिंग पीरियड बढ़ा, डिलीवरी के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार !
Citroen India के ब्रांड हेड, शिशिर मिश्रा ने कहा, “AIRCROSS SUV को इसके शानदार राइड क्वालिटी और कंफर्ट के लिए ग्राहकों ने बहुत पसंद किया है। हमने इस सफलता को और बढ़ाने के लिए इस SUV की नई पहचान बनाई है।”
वैरिएंट और कीमत
वैरिएंट (5-सीटर) कीमत (INR लाख)
1.2 NA YOU ₹8.49
1.2 NA PLUS ₹9.99
1.2 TURBO PLUS ₹11.95
1.2 TURBO AT PLUS. ₹13.25
1.2 TURBO MAX ₹12.7
1.2 TURBO AT MAX ₹13.99
5+2 सीटर विकल्प के लिए ₹35,000 अतिरिक्त देना होगा।
नई AIRCROSS के साथ, Citroen India ने एक बार फिर से SUV बाजार में अपनी मजबूत पकड़ साबित की है, जिसमें उन्नत टेक्नोलॉजी, कंफर्ट और सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील