Citroen C5 Aircross EV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
Citroen C5 Aircross EV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Citroen C5 Aircross EV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसे दक्षिणी यूरोप में बिना किसी कैमोफ्लैग के देखा गया है। जिसमें इसके डिजाइन से लेकर लाइट्स तक की पूरी जानकारी देखने के लिए मिली है। आइए जानते हैं कि यह किन फीचर्स के साथ आ सकती है और भारत में इसके लॉन्च होने की क्या उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें – Tata Curvv का वेटिंग पीरियड बढ़ा, डिलीवरी के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार !

Citroen C5 Aircross EV design
Citroen C5 Aircross EV design

Citroen C5 Aircross EV बिना किसी कैमोफ्लैग के परीक्षण करते हुए Citroen अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। इसके नई ऑल-इलेक्ट्रिक C5 Aircross SUV को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसे दक्षिणी यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिससे इसके बाहरी डिजाइन को लेकर कई जानकारी देखने के लिए मिली है।

Citroen C5 Aircross EV में क्या दिखा

Citroen इसका एक ऑल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और इसके फ्यूचरिस्टिंग कमेंटमेंट को दिखाता है। ऑल-इलेक्ट्रिक Citroen C5 के टेस्ट म्यूल को पहली बार दक्षिणी यूरोप में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मॉडल रहने वाली है। टेस्ट म्यूल में आउटगोइंग C5 Aircross हाइब्रिड के समान बॉडीवर्क देखने के लिए मिला है।

इसके पीछे की तरफ एक हाइब्रिड बैज भी देख सकते हैं। इसे लेकर कंपनी को उम्मीद है कि यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक टेस्ट म्यूल की वास्तविक पहचान को छिपाएगा। कार के नीचे की तरफ एक बड़ी बैटरी देखने के लिए मिली है।

इसे भी पढ़ें – Maruti Swift CNG हुई लॉन्‍च, कीमत 8.19 लाख रुपये ! देगी 32 से ज्‍यादा का माइलेज

Citroen C5 Aircross EV battery
Citroen C5 Aircross EV battery

Citroen C5 Aircross EV के फीचर्स और बैटरी पैक

इसमें 13.2 kWh की बैटरी देखने के लिए मिल सकती है। यह बैटरी यूनिट व्हीलबेस के पार फैली हुई दिखाई दे रही हैं, जो C5 Aircross PHEV में नहीं थी। नई Citroen C5 Aircross EV के डिजाइन में कुछ ज्यादा बदलाव देखने के लिए नहीं मिलेंगा। इतना ही इंटीरियर भी पहले जैसा ही देखने के लिए मिल सकता है। इसमें 86 kWh का बड़ा बैटरी पैक हो सकता है, जिसे सिंगल चार्ज करने में करीब 500 किमी तक की रेंज मिलेगी।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here