Citroen Basalt के कीमत का खुलासा हो चुका है। इसकी कीमत के बारे में भारतीय क्रिकेट टीम के पुर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बताया। यह मिडसाइज SUV कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है । जिसमें छह एयरबैग इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल रियर पार्किंग कैमरा जैसे कई फीचर्स शामिल है। चलिए जानते हैं कि सिट्रोन बेसाल्ट के बारे में, की क्या कुछ है इसमें ख़ास ।
Citroen Basalt को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह Citroen की पहली मास-मार्केट SUV-कूपे है जिसमें इंटरनल कम्बशन इंजन दिया गया है। इसके लिए कंपनी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है। Basalt भारत के लिए सिट्रोन के सी-क्यूबेड प्रोग्राम पर आधारित चौथी मॉडल है। इसके साथ ही यह गाड़ी मिडसाइज एसयूवी के विकल्प के रूप में काम करेगी। इस गाडी को 7.99 लाख रूपये की कीमत पर लांच किया गया है। आइए जातने हैं इसकी खासित के बारे में।
इसे भी पढ़ें – Citroen Basalt Coupe SUV भारतीय बाजार में 9 अगस्त को होगी लॉन्च !
डिजाइन
Citroen Basalt का फ्रंट काफी हद तक SUV जैसा ही है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव साइड और रियर में देखने के लिए मिलता है। इसमें रूफलाइन, नए अलॉय व्हील, नए डिज़ाइन किए गए LED टेल लैंप के साथ डुअल-टोन रियर बंपर दिया गया है। इसके इंटीरियर की बात करें सो इसमें C3 एयरक्रॉस वाला ही डैशबोर्ड दिया गया है, जो कुछ अपडेट के साथ आया है। इसमें कंटूर रियर हेडरेस्ट और रियर सीट के लिए एडजस्टेबल थाई सपोर्ट के साथ 470 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है।
फीचर्स
Citroen Basalt के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिया गया है। इसके साथ ही यह 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 16 इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील और रियर एसी वेंट के साथ ही, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग स्टैण्डर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन
Citroen Basalt को दो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लाया गया है। पहला इंजन 80 bhp की शक्ति और 115 Nm का पीक टॉर्क जरनेट करता है। वहीं, इसका टर्बों इंजन 109 bhp की शक्ति और 190 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका NA यूनिट में केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ आता है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन या तो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता है और ये इंजन विकल्प 205 Nm टार्क जेनरेट करता है ।
कीमत
Citroen Basalt की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत का खुलासा कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसकी बुकिंग 11,001 रुपये में की जा रही है। यह कीमत 31 अक्टूबर तक की सभी बुकिंग के लिए मान्य है। आने वाले दिनों में इसके सभी मॉडल की कीमतों को खुलासा होने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें – Hyundai से लेकर Nissan तक जल्द पेश करेंगी ये 4 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी !
मुकाबला
भारतीय मार्केट में Citroen Basalt का सीधे तौर पर आने वाली नई टाटा कर्व, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों से टक्कर देखने के लिए मिलेगी।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।