Citroen Basalt की डिलीवरी शुरू, 7.99 लाख की इस कार की खासियत जानकर वाह वाह करोगे !
Citroen Basalt की डिलीवरी शुरू, 7.99 लाख की इस कार की खासियत जानकर वाह वाह करोगे !

Citroen Basalt SUV कूपे को 9 अगस्त को 2024 को लॉन्च किया गया था और इस कार की डिलीवरी अब शुरू हो गई है। Citroen इंडिया ने दिल्ली में La Maison Citroen डीलरशिप पर अपने शुरुआती ग्राहक को भारत की पहली ICE SUV Coupe Basalt की डिलीवरी की है। इस दौरान Citroen ब्रांड के CEO थेरी कोस्कास (Theirry Koskas) भी मौजूद थे, जिन्होंने Basalt खरीदने वाले पहले ग्राहक को को चाबियां सौंपी। Basalt ने अपने बोल्ड डिज़ाइन, नई टेक्नोलॉजी और बेहतरीन आराम के लिए ग्राहकों का काफ़ी ध्यान आकर्षित किया है। चलिए जानते है इस नई SUV कूपे के बारे में।

basalt Design
basalt Design

डिजाइन

Citroen Basalt का फ्रंट काफी हद तक SUV जैसा ही है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव साइड और रियर में देखने के लिए मिलता है। इसमें रूफलाइन, नए अलॉय व्हील, नए डिज़ाइन किए गए LED टेल लैंप के साथ डुअल-टोन रियर बंपर दिया गया है। इसके इंटीरियर की बात करें सो इसमें C3 एयरक्रॉस वाला ही डैशबोर्ड दिया गया है, जो कुछ अपडेट के साथ आया है। इसमें कंटूर रियर हेडरेस्ट और रियर सीट के लिए एडजस्टेबल थाई सपोर्ट के साथ 470 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – Hyundai Creta EV अगले साल होगी पेश, मिलेगी 500 KM की रेंज !

फीचर्स

citroen basalt features
citroen basalt features

Citroen Basalt के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो दिया गया है। इसके साथ ही यह 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील और रियर एसी वेंट के साथ ही, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग स्टैण्डर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन

basalt engine
basalt engine

Citroen Basalt को दो 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लाया गया है। पहला इंजन 80 bhp की शक्ति और 115 Nm का पीक टॉर्क जरनेट करता है। वहीं, इसका टर्बों इंजन 109 bhp की शक्ति और 190 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका NA यूनिट में केवल 5-स्पीड मैनुअल के साथ आता है, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन या तो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आता है और ये इंजन विकल्प 205 Nm टार्क जेनरेट करता है ।

कीमत और बुकिंग डिटेल

Citroen Basalt
Citroen Basalt

इसकी कीमत 7.99 लाख से शुरू होकर 13.62 लाख तक जाती है। यह मॉडल 6 वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आप 11,001 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं और अब इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है।

इसे भी पढ़ें – Aston Martin Vantage स्‍पोर्ट्स कार हुई लॉन्‍च, कीमत 3.99 करोड़ !

मुकाबला

भारतीय मार्केट में Citroen Basalt का सीधे तौर पर आने वाली नई Tata Curvv, Hyundai Creta, Kia Seltos जैसी गाड़ियों से टक्कर देखने के लिए मिलेगी।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here