CITROEN एक फ्रांस की कार निर्माता कंपनी है, CITROEN भारतीय बाजार में धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रही है, कंपनी गाड़ियों के 4 मॉडल्स भारतीय बाजार में बेच रही है- C5 ऐरक्रॉस, C3, C3 AIRCROSS और eC3. कंपनी ने CITROEN eC3 का नया शाइन एडिशन लांच किया है जिसकी शुरूआती कीमत 13,19,800 रूपये एक्स शोरूम है | eC3 में कई नए ख़ास फीचर्स दिए है, तो चलिए जानते है की वो ख़ास फीचर्स क्या है |
CITROEN eC3 एक हैच-बैक कार है और इसे तीन नए ऑप्शंस में पेश किया है- शाइन, शाइन वाइब पैक और ड्यूल टोन वाइब पैक, इन तीन विकल्पों में ग्राहकों को कस्टमाइजेशन के 41 विकल्प देती है | आप इस गाडी को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके बुक कर सकते है, साइट से बुक करने से आपको इस गाडी की डिलीवरी आपके घर पर भी हो सकती है |
इसे भी पढ़े- MARUTI SUZUKI FRONX ने किया 10 महीने में 1 लाख का आंकड़ा पार ! पढ़े पूरी खबर
फीचर्स
CITROEN eC3 के शाइन वेरिएंट की ख़ास बात करे तो इसको आपको इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ORVMs दिए गए है, 15-इंच के डायमंड कट एलाय व्हील, रियर स्किड प्लेट, रियर डिफॉगर, लेदर रैप स्टेयरिंग, सीट उपहोल्स्टरी, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, सीट बेल्ट रिमाइंडर समेत कई सारी खूबिया दी गयी है |
कीमत और वेरिएंट
CITROEN eC3 में कुल 7 वेरिएंट हो गए है, लिव और फील के पहले से 4 वेरिएंट थे और 3 नए शाइन वेरिएंट कंपनी ने और जोड़ दिए है | CITROEN eC3 के शाइन वेरिएंट की कीमत 13.20 लाख रूपये एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, शाइन वाइब पैक की कीमत 13.35 लाख रूपये एक्स शोरूम है और शाइन ड्यूल टोन वाइब पैक की कीमत 13.50 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी गयी है | CITROEN eC3 की कीमत 11.61 लाख रूपये है लेकिन ये शाइन एडिशन की कीमत बढ़ा के रखी गयी है |
इसे भी पढ़े- TATA MOTORS बनी भारत की पहली CNG में AMT देने वाली कंपनी, पढ़े पूरी खबर !
बैटरी पैक और चार्जिंग
CITROEN eC3 में कंपनी ने 29.2 kWh का बैटरी पैक दिया है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 76 bhp देता है और 143 Nm का टार्क जेनरेट करता है, eC3 के शाइन वेरिएंट में आपको 0 टू 60 की रफ़्तार पकड़ने में महज़ 6.8 सेकंड का ही वक़्त लगता है | इस गाडी को फुल चार्ज होने में कंपनी के मुताबिक अगर 15 एम्पेयर के AC चार्जर से चार्ज करते है तो 0 से 100 % तक चार्ज होने में 10 घंटे का वक़्त लग सकता है और अगर आप इसे DC फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करते है तो ये गाडी 0 से 100 % तक 57 मिनट में चार्ज हो जाएगी |
ड्राइविंग मोड्स, रेंज और वारंटी
CITROEN eC3 के शाइन वेरिएंट में दो ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे- ईको और स्टैण्डर्ड | कंपनी का दावा है की ये गाडी एक बार के फुल होने पर 320 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है | CITROEN eC3 में आपको 7 साल या 1 लाख 40 हज़ार किलोमीटर की बैटरी वारंटी मिलती है और साथ ही 3 साल या 1 लाख 25 हज़ार किलोमीटर की व्हीकल वारंटी कंपनी देती है |
मुकाबला
CITROEN eC3 का सीधा मुकाबला TATA PUNCH EV से होगा और एक सेगमेंट की बाकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से भी होगा जैंसे NEXON EV और TIAGO EV |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।