Jawa 42 में क्या है नया ? Jawa 42 में कुछ नए बदलाव किये गए हैं जैसे की अब Jawa 42 में नए रंग आते हैं, 13 इंच के नए ब्लैक स्पोक एलौयज़ टुबलेस टायर और कुछ अन्य छोटे बदलाव करे गए हैं, तो चलिए एक-एक बारीकी दिखाते हैं आपको इस नए Jawa 42 की।
Jawa 42 में क्या है नया ?
Jawa 42 2.1 की कीमत Rs 1,83,942 (Ex-showroom) है और अब इसमें कुछ अच्छे बदलाव करे गए हैं जो गाड़ी को और अच्छा लुक देते हैं।
क्या है नया Jawa 42 में ?
1) नए रंग
Jawa 42 में अब 3 नए रंग आते हैं जो हैं
- ओरियन रेड
- सिरियस वाइट
- आल स्टार ब्लैक
2) बॉडी में नए ग्राफ़िक्स
Jawa 42 में नए ग्राफ़िक्स डेल गए हैं जो इसे एक फ्रेश और अपीलिंग लुक देता है और इसकी खूबसूरती निखार के आती है।
3) नयी सीट्स
Jawa 42 में अब सीट्स को रिडिजाइन करा गया है बेहतर और आरामदायक राइड के लिए।
4) एलौयज़
इसमें 13 इंच के ब्लैक स्पोक अलॉयज आते हैं और Front:- 90/90-18 Rear:- 120/80-17 टायर प्रोफाइल के साथ अति है ये Jawa 42.
5) सस्पेंशन
इसके आगे के सस्पेंशन को रीटयूने करा गया है ताकि सवारी कटे वक्त झटके कम लगें।
6) इंजन
Jawa 42 293 cc, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आता है जो 27 bhp की पावर बनाता है 6,800 rpm पर और 27.03 Nm का टार्क बनाता है 5,000 rpm पर।
7) स्पीडो मीटर
Jawa 42 को speedometer भी अब एक बेहतरीन लुक के साथ दिया गया है और इस में छोटा सा MID भी दिया गया है जो आपको जानकारी देता है की गाड़ी कितने km चली है।
देखें Jawa 42 में क्या हैं बदलाव का पूरा वीडियो :-
इसे भी पढ़ें :- देखें Nissan Magnite का Accident
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।