Cars Under 5 Lakhs : देश-दुनिया में बढ़ती मंहगाई का असर सारे सेक्टर्स पर पड़ा है. ऑटोमोबाइल सेक्टर भी इससे अछूता नहीं रहा है. लगातार बढ़ते इनपुट कास्ट के चलते गाड़ियां खरीदना काफी महंगा सौदा साबित हो रहा है. अभी भी एक आम आदमी को चार पहिए का वाहन खरीदने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए कार निर्माता कंपनियां छोटे वाहनों को बना रही है. इस आलेख में हम आपको अलग-अलग कंपना की उन 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 5 लाख रुपए से भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं.
Maruti Suzuki Alto 800
Maruti Suzuki Alto 800 की कीमत 4 लाख 8 हजार रुपये से शुरू होती है और इस हिसाब से ये देश की सबसे सस्ती कार है. बहुत से लोग पहली कार के तौर पर इसे खरीदते हैं. इसके अलावा Maruti Suzuki Alto 800 वीएक्सआई, वीएक्सआई प्लस व सीएनजी विकल्प में आती है। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बात की जाए तो Alto 800 आठवें पायदान पर है. काफी लंबे समय तक ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी रही है। आप इसके सीएनजी वेरिएंट को भी 5 लाख 3 हजार रुपये की कीमत चुका कर खरीद सकते हैं. कार का माइलेज भी बहुत शानदार है. एक किलो सीएनजी में ये लगभग 31.59 किलोमीटर और एक लीटर पेट्रोल में 31.4 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल सकती है. Maruti Suzuki Alto 800 में 3 सिलेंडर वाला 796 सीसी का इंजन लगा है जो कि 35.3 केडब्ल्यू की शक्ति व 69 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इसे भी पढ़ें: ये हैं सबसे ज्यादा रेंज देने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Hyundai Santro
Hyndai की Santro को भी बजट कार की श्रेणी में रखा गया है. कुछ साल पहले ही कंपनी ने अपनी Santro की वापसी भारतीय बाजार में कराई है. Hyundai Santro की शुरुआती कीमत 4 लाख 90 हजार रुपए है. आप इसे सीएनजी व पेट्रोल इंधन विकल्प के साथ खरीद सकत हैं और ये ऑटोमेटिक व मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ भी उपलब्ध है. इस कार से आप 20.3 KMPL तक का माइलेज हासिल कर सकते हैं.
Renault KWID
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Renault ने KWID को मारुति 800 को टक्कर देने के लिए पेश किया था। लान्च होते Renault KWID ने अच्छे नंबर्स कर लिए थे। की बार तो ये कार सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रमुख 10 कारों की सूची में भी शामिल हुई है. कंपनी इस गाड़ी को 799 सीसी और 999 सीसी दो इंजन विकल्प के साथ बेचती है। Renault KWID लगभग 22 KMPL के माइलेज देने में सक्षम है। अगर आप सीमित बजट में एक अच्छी कार तलाश रहे हैं तो Renault KWID आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।अभी भी जब देश में बजट कारों की बात होती है लोग विकल्प के तौर पर इसे भी खरीदने में कोई संकोच नहीं करते हैं।
इसे भी पढ़ें: ये हैं सबसे ज्यादा रेंज देने वाली टॉप-5 इलेक्ट्रिक कार
Maruti Suzuki S-Presso
देश की सबसे छोटी गाड़ी से जानी जाने वाली Maruti Suzuki S-Presso भी सीमित बजट की अच्छी कार है. अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस व यूनिक डिजाइन के कारण लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। Maruti Suzuki S-Presso की शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये है और ये 998 सीसी का पेट्रोल इंजन के साथ आती है. कंपनी दावा करती है कि Maruti Suzuki S-Presso 21.4 KMPL तक माइलेज दे सकती है. आप इसे ऑटोमेटिक व मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प के साथ खरीद सकते हैं।
Maruti Suzuki Eeco
सबसे ज्यादा स्कूल बैन के रूप में नजर आने वाली Maruti Suzuki Eeco कम दाम में मिलने वाली सबसे अच्छी कारों में से एक है. ये देश की उन गाड़ियों में शामिल है जो सस्ती होने के वजह से आम लोगों की कार बनी हुई है। Maruti Suzuki Eeco की शुरुआती कीमत 4.63 लाख रुपए है और ये पेट्रोल व सीएनजी इंधन विकल्प के साथ उपलब्ध है.
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।