cars under 5 lakh

Cars Under 5 lakh की जब बात होती है तो कौन सी कार खरीद सकते हैं इसका जवाब आपके लिए हम इस आलेख में लेकर आए हैं। दीवाली से ठीक पहले बहुत से लोग अपने कार के सपने को पूरा करने के लिए एक ऐसी कार की तलाश करते हैं जो सस्ती भी हो और अच्छी भी। इस आलेख में हम आपको बता रहे हैं उन सभी कारों के बारे में जो आपको 5 लाख रुपये के बजट में मिल जाएंगी। बीएस6 लागू होने से पहले बहुत से लोगों को ऐसा लग रहा था कि छोटी कारों की कीमत भी पांच लाख पार कर जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और विकल्प अभी इस बजट में खुला है जिसमें आपको मिल जाती हैं 13 कारें जो आप चुन सकते हैं। तो आइए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं इन कारों के बारे में।

Cars Under 5 lakh : MARUTI SUZUKI ALTO

अभी ऑल्टो की बिक्री कायम है और लोगों का भरोसा इस गाड़ी पर जमा हुआ है और ये देश में ‌बिकने वाली टॉप टेन कारों में अपनी जगह बनाए हुए है। अगर आपको बढ़िया सर्विस नेटवर्क चाहिए और टेंशन फ्री गाड़ी चाहिए जिसकी कीमत 5 लाख के अंदर हो तो 2 लाख 94 हजार 800 से शुरू होने वाली इस गाड़ी को आप खरीद सकते हैं। ये गाड़ी भारतीय बाजार में 8 वेरिएंट में आती है जिसमें आपको STD, STD (O), LXI, LXI(O), VXI, VXI+, LXI CNG और LXI CNG(O) में मिल जाएगी। इसकी कीमत 4 लाख 36 हजार रुपये तक जाती है।

cars under 5 lakh

माइलेज पेट्रोल: 22.05 KMPL
माइलेज सीएनजीः 31.59 KM/KG

सुरक्षा फीचर्स
Dual airbag
ABS with EBD
Reverse Parking Sensors
Driver+ Co Driver Seat Belt Reminder
Rear Door Child lock

टोयोटा ला रही है अर्बन क्रूजर, पढ़ें पूरी खबर

Engine & Poweroutput
इसमें लगा हुआ है 796 सीसी का इंजन जो देता है 48 PS की शक्ति व 69 NM का टॉर्क। इसमें लगा हुआ है नेचुरली एस्पीरेटेड इंजन जो सिटी, हाईवे और पहाड़ी रास्तों पर भी बढ़िया प्रदर्शन करता है।

Cars Under 5 lakh : MARUTI SUZUKI WAGON R

भारतीय बाजार में 14 वेरिएंट में उपलब्‍ध इस गाड़ी के पहले चार वेरिएंट LXI, LXI(O), VXI, VXI(O) आपके बजट में आते हैं। ये सभी वेरिएंट 1 लीटर पेट्रोल इंजन वाले हैं इसके बाद शुरू हो जाता है 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाली वैगेनार। इसकी कीमत 4 लाख 45 हजार रुपये से शूरू होती है इसके वीएक्सआई ऑप्‍शनल की कीमत 4 लाख 97 हजार रुपये तक जाती है। ये गाड़ी काफी समय से देश में बिकने वाली टॉप टेन कारों में अपनी जगह बनाए हुए है और अपने बॉक्सी अंदाज से लोगों की पसंद बनी हुई है। पहली कार के तौर पर अगर आप वैगनआर खरीदते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है।

माइलेजः 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर
इंजनः इसमें लगा है 1 लीटर का इंजन जो कि 67 बीएचपी की शक्ति व 90 एनएम का टॉर्क देती है।

सुरक्षा फीचर्स
हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनी इस गाड़ी में दोहरे एयरबैग के साथ अन्य सभी जरूरी सुरक्षा फीचर्स स्टैंडर्ड के तौर पर मिल जाते हैं।

Cars Under 5 lakh : TATA TIAGO

पांच वेरिएंट में बिकने वाली इस गाड़ी का सिर्फ एक्सई वेरिएंट ही पांच लाख रुपये के अंदर आता है। इस वेरिएंट की कीमत है 4 लाख 69 हजार रुपये। सुरक्षा के लिहाज से इस सेगमेंट की ये सबसे सेफ कार है। इसमें लगा है 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन 3 सिलेंडर इंजन जो देता है 86 पीएस की शक्ति व 113 एनएम का टॉर्क। ये गाड़ी आपको छह रंगों में मिलती है। कंपनी अपनी इस गाड़ी से 23.84 किमीप्रली माइलेज का दावा करती है। इस सेगमेंट की ये सबसे स्टाइलिश कार है। लेकिन जब आपको इस बजट में बहुत सारे फीचर्स नहीं मिलेंगे।

अगर आप इस कार पर पाना चाहते हैं तो बेस्ट डील तो हमारे ऑफिशियल Instagram पर अपना नंबर मैसेज बॉक्स में छोड़कर जाएं।

MARUTI SUZUKI S-PRESSO
14 वेरिएंट के साथ बाजार में बिक रही है मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की इस कार के 12 वेरिएंट आपके बजट में हैं। लेकिन सीएनजी के दो वेरिएंट 5 लाख को पार कर जाते हैं अगर बात दिल्ली में एक्सशोरूम की कीमत की बात करें, मारूति अपनी इस गाड़ी को मिनी एसयूवी के तौर पर प्रमोट करती आई है और इसे बढ़िया रिस्पांस भी बाजार से मिला है। अगर आप एक ऊंची गाड़ी की चाहत रखते हैं लेकिन बजट 5 लाख से ज्यादा नहीं है तो ये कार आप खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख 70 हजार पांच सौ रूपये है।

MARUTI SUZUKI IGNIS
मारुति सुजुकी की इस कार का बेस वेरिएंट जो कि इग्निस पेट्रोल सिग्मा है सिर्फ ये आपके बजट में आता है जिसकी कीमत है 4 लाख 90 हजार रुपये। इसके बाद के बाकी छह वेरिएंट इस कीमत से ऊपर हैं। ये एक बढ़िया गाड़ी है और एक अलग अंदाज के रूप में मिलेनियल के कार के तौर पर कंपनी द्वारा पेश की गई थी। इसके लगा हुआ है 1.2 लीटर का वीवीटी पेट्रोल इंजन जो देता है 61 केडब्‍ल्यू की शक्ति व 113 एनएम का टॉर्क।

ये हैं कुछ और कारें जो आपको मिलती हैं पांच लाख से कम में

MARUTI SUZUKI EECO
₹ 3.82 Lakh

RENAULT KWID
₹2.94 LAKH

DATSUN REDI-GO
₹ 2.83 Lakh

DATSUN GO+
₹ 4.20 Lakh

DATSUN GO
₹ 3.99 Lakh

MARUTI SUZUKI CELERIO X
₹ 4.95 Lakh

*End*

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here