सुपर बाइक्स की कीमतें इतनी ज्यादा होती हैं कि वो सुपर लग्जरी कारों को टक्कर देती हैं। हम यहां टोयोटा इनोवा या हुंडई क्रेटा जैसी कारों की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि BMW और ऑडी जैसे बड़े ब्रांड्स की कारों की बात कर रहे हैं। जी हां भारत में कुछ सुपरबाइक्स की कीमत लक्जरी कारों के बराबर है। भारत में उपलब्ध टॉप 5 सबसे महंगी सुपरबाइक्स के बारे में जानते है, तो चलिए शुरू करते हैं।
Kawasaki Ninja h2r
भारत में सबसे महंगी सुपर बाइक्स का खिताब कावासाकी निंजा H2R के नाम है, जिसकी कीमत करीब 79.90 लाख रुपये है। ये बेहद खास बाइक कई धांसू फीचर्स के साथ आती है, जो इसकी ऊंची कीमत को जायज ठहराते हैं। लेकिन इतनी रकम खर्च करने के बाद भी आप इसे सड़क पर नहीं चला पाएंगे। ये सिर्फ रेस ट्रैक के लिए बनाई गई है। निंजा H2R में 998cc का दमदार इंजन लगा है जो की 305.7 bhp की शक्ति और 165 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
बेहतर सस्पेंशन के लिए, इस बाइक में आगे की तरफ 43mm का अपसाइड-डाउन फोर्क और पीछे की तरफ Ohlins TTX36 गैस से भरा मोनोशॉक मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें आगे के पहिये में 330mm का डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिये में 250mm का डिस्क ब्रेक होता है।
इसे भी पढ़ें – Maruti, Renault और Nissan भारतीय बाजार में लेकर आ रही है ये 3 नयी कॉम्पैक्ट MPVs ! देखे लिस्ट
Ducati panigale V4r
ये भी भारत की सबसे महंगी सुपर बाइक्स में से एक है, इसकी कीमत 70 लाख से ज्यादा है। यह इटैलियन बाइक्स निर्माता Ducati द्वारा बनाई गई सबसे शक्तिशाली और प्रौद्योगिकी से लैस बाइकों में से एक है। इसमें 998cc का V4 इंजन लगा है।
Bmw m 1000 rr
भारत में सबसे महंगी सुपर बाइक्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर BMW M 1000 RR का नाम आता है। इसकी कीमत 49 लाख रुपये है। ये 999cc इंजन वाली दमदार बाइक 209 bhp पावर पैदा करती है। गौर करने वाली बात ये है कि ये बाइक रेसिंग के लिए भी उपयुक्त है। मजबूती बनाए रखते हुए वजन कम करने के लिए BMW ने इस गाड़ी में कई कार्बन फाइबर पार्ट्स का इस्तेमाल किया है।
Harley davidson road glide
Harley davidson road glide एक भव्य मोटरसाइकिल है । यह मोटरसाइकिल हार्ले-डेविडसन के “टूरिंग” परिवार का हिस्सा है और इसे अमेरिकी सड़कों पर लंबी यात्राओं के लिए बनाया गया है। भारत में इसकी कीमत 41.79 लाख रुपये से भी ज्यादा है। ये 1868 cc के V-twin इंजन के साथ आती है, जो 92.5 bhp की पावर और 158 Nm का टॉर्क देती है। ये खासतौर पर लंबे सफर के लिए बनाई गई है, जिससे दूर की यात्रा में भी कम थकान महसूस हो और आप बिना रुके चलते रहें।
Honda goldwing tour
Honda goldwing tour दुनिया की सबसे प्रीमियम और आलीशान टूरिंग सुपर बाइक्स में से एक है। भारत में इसकी कीमत 39.20 लाख रुपये से भी ज्यादा है। ये गाड़ी 1833cc के फ्लैट-सिक्स इंजन के साथ आती है और इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए हैं। इन मोटरसाइकिलों की कीमत इतनी ज्यादा है कि इतने में आप दिल्ली-चेन्नई जैसे महानगरों में एक छोटा सा प्लॉट या फिर एक सेकेंड हैंड फ्लैट तक खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – Hyundai Alcazar Facelift टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर क्या हुए है बदलाव ? जाने डिटेल
इतनी ऊंची कीमतों के बावजूद, ये सुपर बाइक्स भारत के अमीर युवाओं के बीच काफी तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। ऐसे में अगर आप गाड़ियों के शौकीन हैं और आपके पास काफी पैसा है, तो ये सुपरबाइक्स ऐसी शानदार परफॉर्मेंस और आराम देती हैं, जिनका मुकाबला बहुत कम गाड़ियां कर सकती हैं।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।