BYD चाइनीज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है और ये कंपनी 5 मार्च को सेडान SEAL को लॉन्च करेगी। BYD भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। Seal EV भारत के लिए BYD के इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में शामिल हो जाएगी।
BYD SEAL EV को पहली बार पिछले साल जनवरी के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। पहले इसे त्यौहार के सीजन के दौरान लॉन्च किया जाना था, लेकिन रोक दिया गया था | BYD Seal EV पहले से ही वैश्विक बाजारों में बेचीं जा रही है, ये इलेक्ट्रिक कार ईवी निर्माता के डेडिकेटेड ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर आधारित है।
डिज़ाइन
BYD SEAL EV का डिजाइन OCEAN-X कॉन्सेप्ट के जैसा है, जिसे 2021 में दिखाया गया था। क्रिस्टल एलईडी हेडलैंप, बूट-लिड में चलने वाली एलईडी टेललाइट, इसमें कूप डिजाइन वाला ऑल ग्लास रूफ, फ्लश फीटिंग डोर हैंडल्स, बूमेरंग शेप के 4-एलईडी डीआरएल्स, स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन, चौड़ी एलईडी बार समेत काफी सारी खूबियां हैं। वहीं, सील में शानदार इंटीरियर, बड़ी सी स्क्रीन और सारे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे |
इसे भी पढ़ें- MAHINDRA SCORPIO ने सबको पीछे करके मचा दिया तहलका ! शोरूम में लगी भीड़ !!
डायमेंशन
लुक और फीचर्स की बात करें तो सील की लंबाई 4800 mm, चौड़ाई 1870 mm और ऊंचाई 1460 mm है। इस इलेक्ट्रिक सेडान का व्हीलबेस 2920 mm का है। इसमें 400 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। वहीं, फ्रंक में 53 लीटर का स्पेस मिलेगा ।
फीचर्स
इंटीरियर की बात करें, तो SEAL प्रीमियम लुक और सॉफ्ट-टच मैटेरियल के साथ आती है, डैशबोर्ड पर 15.6-इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जैसा कि ATTO 3 के अंदर देखा गया है, 10.25-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है, एक हेड-अप डिस्प्ले और दो वायरलेस चार्जिंग पैड शामिल हैं इसी के साथ कई सारे फीचर्स इसमें दिए गए है |
बैटरी पैक & चार्जिंग
SEAL EV ब्लेड बैटरी तकनीक से लैस है। वैश्विक बाजारों में इसे दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इसमें 61.4 kWh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर की रेंज देती है और एक 82.5 kWh की बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर 700 किलोमीटर तक चलती है।
BYD बड़े पैक के साथ 150 किलोवाट तक की फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ आता है जबकि छोटा पैक 110 किलोवाट तक के फास्ट चार्जर के साथ आता है। भारतीय बाजार में ये 523 बीएचपी के साथ अधिक शक्तिशाली डुअल-मोटर में ऑफर की जाएगी, 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 3.8 सेकंड में आती है।
इसे भी पढ़ें- HERO MOTOCORP ने लॉन्च की अपनी सबसे महंगी बाइक ! कीमत 1.99 लाख रुपए
कीमत
SEAL एक प्रीमियम पेशकश होगी और भारत में इसकी कीमत लगभग 65-70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।
BYD SEAL का मुकाबला
BYD SEAL का मुकाबला KIA EV6 और BMW i4 से होने वाला है और वैश्विक बाज़ारो में तो ये TESLA MODEL 3 को टक्कर दे रही है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।