BYD eMAX 7 भारत में 8 अक्टूबर को होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 530 किमी !
BYD eMAX 7 भारत में 8 अक्टूबर को होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 530 किमी !

BYD eMAX 7 :- चीन की वाहन निर्माता कंपनी BYD भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार BYD eMAX 7 को 8 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। इसमें 12.8 इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक ग्लास रूफ मिल सकता है। eMAX 7 की कीमत e6 से ज्यादा हो सकती है जिसकी कीमत 29.15 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली है।

eMAX 7
eMAX 7

चीन की वाहन निर्माता कंपनी BYD भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम BYD eMAX 7 है। इसे कंपनी भारत में 8 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। यह कई तरह के फीचर के साथ आने वाली है। इसके साथ ही यह सिंगल चार्ज में 530 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। आइए जानते है कि इसे किन बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – Tata Curvv का वेटिंग पीरियड बढ़ा, डिलीवरी के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार !

BYD eMAX 7 का डिज़ाइन

emax 7 design
emax 7 design

BYD eMAX 7 में नए LED हेडलाइट्स और नए डिज़ाइन का अपडेट ग्रिल डिजाइन दिया गया है। इसके साथ ही नए डिजाइन के अलॉय व्हील, अपग्रेडेड बंपर और LED टेल लाइट सेटअप दिया गया है।

BYD eMAX 7 का इंटीरियर

eMAX 7 interior
eMAX 7 interior

भारत-स्पेक मॉडल 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन वाली होगी और इसका केबिन BYD M6 के जैसा होगा। इसमें डुअल-टोन केबिन थीम, नया ड्राइव मोड, 12.8-इंच रोटेटिंग टच स्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक ग्लास रूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट दी गई है। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इतना ही नहीं यह लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS), ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स से भी लैस है।

BYD eMAX 7 का बैटरी पैक और रेंज

ग्लोबल लेवल मिलने वाले मॉडल में दो बैटरी बैक ऑप्शन दिया है, जिसमें से एक 55.4 kWh पैक और दूसरा 71.8 kWh है। इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L) का फीचर दिया है। कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है कि उनकी यह इलेक्ट्रिक कार 530 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

इसे भी पढ़ें – Maruti Swift CNG हुई लॉन्‍च, कीमत 8.19 लाख रुपये ! देगी 32 से ज्‍यादा का माइलेज

BYD eMAX 7 की कीमत

eMAX 7
eMAX 7

उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत में लॉन्च होने जा रही eMAX 7 की एक्स-शोरूम कीमत 29.15 लाख रुपये हो सकती है।

BYD eMAX 7 का मुकाबला

भारतीय बाजार में इसका मुकाबला MPV Toyota Innova Hy-cross और Toyota Innova Crysta जैसी गाड़ियों से देखने के लिए मिलेगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here