Mahindra अपनी दो एसयूवी XUV700 और Scorpio N को पेश करने के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इन दोनों ही कारों पर लॉन्च होते ही सालों की वेटिंग शुरू हो गई है. पिछले साल लॉन्च हुई Mahindra XUV700 अभी भी बहुत सारे ग्राहकों के लिए ख्वाव बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर Scorpio N पर भी लॉंच होते ही महज 30 मिनट में एक लाख से अधिक बुकिंग दर्ज की गई हैं. मौजूदा समय में अगर महिंद्रा की गाड़ियों की बात की जाए तो XUV700, Scorpio N और Mahindra Thar पर एक साल से भी अधिक का वेटिंग पीरियड देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर कंपनी के कुछ ऐसे अच्छे प्रोडक्ट्स भी हैं जिन पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. अपने इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि वेटिंग पीरियड वाले इस समय में आप महिंद्रा की कौन सी कार बिना इंतजार किए डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:-ये हैं सबसे ज्यादा रेंज देने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Mahindra XUV300
Mahindra अपनी इस मिड साइज एसयूवी को डिस्काउंट के साथ बेच रही है. इसकी शुरुआती कीमत 8.41 लाख रुपए है. इस समय कंपनी XUV300 पर कुल 68500 रुपए तक का फायदा दे रही है। अगर आपको एक मिड साइज एसयूवी की तलाश है और आप XUV300 के लिए मन बना रहे हैं तो ये सुनहरा मौका है. इसके इंजन और स्पेसिफिकेशन की संक्षिप्त में बात करें तो ये डीजल व पेट्रोल दोनो ही ईंधन विकल्प के साथ उपलब्ध है. वहीं ये कार 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स के साथ आती है.
इसे भी पढ़ें:-Hyundai Tucson का भारत में धमाल, 15 दिन में ही बंपर बुकिंग
Mahindra Bolero
Mahindra की ये SUV ग्रामीण इलाकों में खूब पसंद की जाती है. Mahindra Bolero पर भी कंपनी भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। मौजूदा समय में अगर आप इसे खरीदेंगे तो कुल 24001 रुपए तक का फायदा उठा सकते हैं. Mahindra Bolero की कीमत की बात करें तो ये 9.31 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। आप इसे पेट्रोल व डीजल दोनो ही इंधन विकल्प के साथ खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-Volvo 9600 युरोपियन डिजाइन की ये बसें भारत में लॉन्च
Mahindra BOlero Neo
Mahindra Bolero Neo पर भी डिस्काउंट ऑफर किया गया है. इसकी कीमत की बात करें तो ये 9.29 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर बेची जा रही है. आप इसे 19500 रुपए तक की छूट पर खऱीद सकते हैं. Mahindra Bolero Neo भी डीजल और पेट्रॉल दोनो ही फ्यूल आप्शन के साथ उपलब्ध है.
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।