Bridgestone इंडिया ने भारतीय बाजार में पेश किया TURANZA 6i प्रीमियम टायर
Bridgestone इंडिया ने भारतीय बाजार में पेश किया TURANZA 6i प्रीमियम टायर

Bridgestone इंडिया ने आज पैसेंजर सेगमेंट की गाड़ियों के लिए नई पीढ़ी का Turanza 6i टायर लांच कर दिया है | TURANZA 6i टायर ख़ासतौर पर देश की सड़कों को देखते हुए ही बनाया गया है | इस टायर से बेहतर माइलेज मिलेगा और इसी के साथ ही प्रीमियम राइडिंग कम्फर्ट का भी अनुभव देगा, जो इसे Bridgestone की तरफ से एक प्रीमियम पेशकश बनाता है |

खासियत

Bridgestone Turanza 6i Tyre
Bridgestone Turanza 6i Tyre

Bridgestone TURANZA 6i टायर 14 इंच के साइज से 20 इंच के स्टॉप कीपिंग यूनिट में पेश किया गया है | इस टायर को छोटी हैचबैक, सेडान, एसयूवी और सीयूवी यूनिट को कवर करने वाले प्रीमियम गाड़ियों के लिए बनाया गया है | प्रीमियम वाहनों के लिए ये प्रीमियम टायर का लांच सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत Bridgestone के भरोसे को दर्शाता है | कम शोर, बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी और कम घिसावट को देखते हुए Turanza 6i टायर का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों की आवश्यकताओं को भी पूरा करता है और ये टायर EV रेडी भी है |

इसे भी पढ़ें –  Tractors and Farm Equipments के तहत फ्री में मिलेंगे 16,500 ट्रैक्टर्स, किसानो के लिए खेती करना हुआ आसान ! पढ़े खबर

इस टायर के साथ Bridgestone भारत में अपनी ग्लोबल टेक्नोलॉजी ENLITEN को लेकर आया है, जो बाजार में बढ़ती जरूरतों को देखते हुए एक अच्छे कीमत देकर अंतिम अनुकूलन को सक्षम बनाता है और इसी के साथ भारतीय ग्राहकों के लिए आवश्यक मापदंडो को भी बढ़ाता है | Turanza 6i ENTILEN तकनीक के साथ फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाता है | TURANZA 6i भारतीय बाजार में तेजी से बढ़ते हुए ब्रिडगेस्तोने की सबसे अछि टेक्नोलॉजी को भी दर्शाता है |

Bridgestone इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने क्या कहा-

Bridgestone इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर Hiroshi Yoshizane ने कहा – भारतीय गतिशीलता क्षेत्र में ग्लोबल टायर टेक्नोलॉजी को लाने के लिए हमारी योजनाबद्ध निवेश रणनीति की सफलता है, इन्होने ये भी कहा की- प्रोडक्ट के डिज़ाइन में शामिल Bridgestone की मालिकाना ENLITEN टेक्नोलॉजी हमे सक्षम बनाती है | बाजार की बढ़ती जरूरतों के हिसाब से ‘प्रीमियम राइडिंग कम्फर्ट’ और लम्बे समय तक चलने वाले टायर जो की एक बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी और कम घिसावट के साथ हमारे विश्वास को लोगो के बीच बढ़ाएगा | इस टायर को लांच करने में मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है |

Bridgestone Turanza 6i Tyre
Bridgestone Turanza 6i Tyre

इसे भी पढ़ें –MG Hector का Black storm Edition 10 अप्रैल को हो रहा लांच ! खासियत जान कर बना लेंगे खरीदने का मन

Bridgestone के चीफ कमर्शियल ऑफिसर क्या बोले-

ब्रांड के चीफ कमर्शियल ऑफिसर ने कहा – Bridgestone विश्व स्टार पर टायर की टेक्नोलॉजी में सबसे आगे है, और अब पैसेंजर कार सेगमेंट में एक और नई पेशकश है | Turanza 6i हमारे भरोसे का एक परिणाम है | प्रीमियम वाहनों में बेहतर गुणवत्ता के माध्यम से ग्राहकों को प्रीमियम सुविधा देने के लिए, ये टायर हमारे हर आउटलेट पर उपलब्ध होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here