अगर आप फोर्ड की गाड़ियों के शौकीन हैं और सबकुछ ऑनलाइन खरीदना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक अवसर कंपनी लेकर आ रही है जिसके तहत आप कंपनी की बाजार में जल्द लॉन्च होने जा रही नई कॉम्पैक्ट युटीलिटी वाहन को अमेजॉन से बुक कर सकते हैं। हम यहां पर फोर्ड फ्रीस्टाइल की बात कर रहे हैं जिसका अभी थोड़े दिन पहले ही आपको टेस्ट ड्राइव करवाया था। बस आपको www.amazon.in पर दोपहर 2 बजे 14 अप्रैल को इस वेबसाइट को ओपन करना है और बस 10 हजार रुपये खर्च करके आप कंपनी की गाड़ी बुक करवा सकते हैं।
इन बातों पर भी करें गौर
- 14 अप्रैल को 2 बजे दोपहर खुलेगी बुकिंग, सिर्फ अमेजॉन पर होगी उपलब्ध
- अमेजॉन से गाड़ी बुक करने वालों को फोर्ड डिलीवरी में देगी वरीयता
- अमेजॉन के प्रमाणित पेमेंट प्रणाली से सिर्फ 10 हजार में बुक कर सकते हैं ये कार
- फोर्ड फ्रीस्टाइल की पहली कॉम्पैक्ट युटिलिटी वेहिकल है जिसका डिजाइन एसयूवी जैसा है
यहां पढ़े फ्रीस्टाइल का टेस्ट ड्राइव रिव्यू
फोर्ड डीलरशिप के जरिए कंपनी ने फ्रीस्टाइल की बुकिंग 7 अप्रैल से शुरू कर दी थी। कंपनी ने हालांकि कोई आंकड़ा साझा नहीं किया है पर माना जा रहा है इसे भारतीय ग्राहकों से बढ़िया रिस्पॉंस मिल रहा है। इस कार में फोर्ड ने अपना नया नेचुरली एस्पीरेटेड 1.2 लीटर तीन सिलेंडर टीआई-वीसीटी इंजन लगाया है। ये कार 96 होर्स पावर की शक्ति देता है जो कि भारत में बिक रही सभी 1.2 लीटर नेचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन की तुलना में सबसे ज्यादा है।
फ्रीस्टाइल का वीडियो रिव्यू देखेंः-