BMW X3 xDrive20d M का नया स्पोर्ट शैडो एडिशन भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे 74.90 लाख रुपए एक्स शोरुम की कीमत पर पेश किया है। इस कार को ऑफिशियल वेबसाइट और BMW इंडिया डीलरशिप से बुकिंग करा सकते हैं। आइए इस कार के फीचर्स, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं विस्तार से।
डिज़ाइन
BMW X3 xDrive20d M स्पोर्ट शैडो एडिशन कार को ब्रुकलिन ग्रे और कार्बन ब्लैक रंग में खरीद सकते हैं। स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ ब्लैक आउट किडनी ग्रिल BMW X3 xDrive20d M कार को और भी आकर्षक बनाती है। BMW लेजर लाइट के साथ-साथ, पारंपरिक नीले रंग के एक्सेंट 650 मीटर तक प्रकाश फैलाते हैं। इसके अलावा रियर साइड में हाई-ग्लॉस ब्लैक टेललैंप और हाई-ग्लॉस ब्लैक विंडो ग्राफिक्स, रूफ रेल्स एंड किडनी फ्रेम को शामिल किया गया है।
इसके अलावा इस कार में 19-इंच के वाई-स्पोक स्टाइल अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो कार के लुक को दूसरे स्तर पर ले जाती हैं। कंपनी SUV के साथ दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है, जिसे 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – Maruti, Renault और Nissan भारतीय बाजार में लेकर आ रही है ये 3 नयी कॉम्पैक्ट MPVs ! देखे लिस्ट
BMW X3 xDrive20d M के इंटीरियर की बात करें तो इसमें मल्टी-फंक्शन स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकल सीट एडजस्टमेंट, पैनोरमिक ग्लास रूफ और वेलकम लाइट कारपेट के साथ-साथ एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रोप्लेटेड कंट्रोल और 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन
BMW X3 xDrive20d M कार में ट्विनपावर टर्बो तकनीक के साथ एक डीजल इंजन दिया गया है।इस गाड़ी में दिया गया 2-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन 190 hp की शक्ति और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार महज 7.9 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 213 किमी प्रति घंटे है। इस इंजन विकल्प को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
फीचर्स
नई BMW X3 xDrive20d M स्पोर्ट शैडो कार में BMW जेस्चर कंट्रोल और वायरलेस Apple CarPlay, Android Auto की सुविधा मिलती है। इसके अलावा BMW ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 पर चलने वाले बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल में 3D नेविगेशन दिया गया है। साथ ही कार में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, BMW हेड-अप डिस्प्ले, सेंटर कंसोल में लगा स्मार्टफोन होल्डर वायरलेस चार्जिंग के साथ 4W हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम की सुविधा मिलती है।
सेफ्टी फीचर्स
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, डिफरेंशियल ब्रेक, BMW एक्सड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम, एक्सटेंडेड डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल की सुविधा मिलती है।
इसे भी पढ़ें – Hyundai Alcazar Facelift टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर क्या हुए है बदलाव ? जाने डिटेल
आकर्षक पैकेज
ग्राहकों के लिए BMW X3 xDrive20d M शैडो एडिशन को कस्टमाइज करने के लिए विशेष रूप से क्यूरेटेड एक्सेसरी पैकेज लेकर आयी है, जिससे कि आप अपने कार को और भी स्टाइलिश बना सकते हैं।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।