BMW ने लॉन्‍च किया CE 04 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर

BMW की ओर से भारतीय बाजार में नया CE 04 Electric Scooter लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से लॉन्‍च किए गए इस पहले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर में किस तरह के फीचर्स को दिया है। इस स्कूटर में कितनी दमदार मोटर और बैटरी दी गई है। कितनी है कीमत? आइए जानते हैं।

जर्मनी की लग्‍जरी वाहन निर्माता BMW की ओर से भारतीय बाजार में पहला Electric Scooter CE 04 को लॉन्‍च किया गया है। इस स्‍कूटर में कंपनी ने किस तरह के फीचर्स दिए गए है और इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। तो चलिए जानते है।

इसे भी पढ़ें – ये हैं देश की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, जो सिंगल चार्ज पर देती है 415 Km की रेंज !

BMW Electric Scooter फीचर्स

Electric Scooter CE 04 feature
Electric Scooter CE 04 feature

BMW की ओर से भारत में पहले इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के तौर पर CE 04 को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी के इस स्‍कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को भी ऑफर किया गया है। स्‍कूटर में डबल-लूप चेसिस दी गयी है। इसके दोनों पहियों में डिस्‍क ब्रेक के साथ ABS को भी दिया गया है। BMW CE 04 में 10.25 इंच की टीएफटी डिस्‍प्‍ले, नेविगेशन, टाइप-सी USB चार्जिंग पॉइंट, तीन राइडिंग मोड्स – ईको, रेन, रोड और डायनैमिक, 15-इंच व्‍हील्‍स, डायनैमिक ट्रैक्‍शन कंट्रोल, ABS प्रो जैसे फीचर्स को ऑफर किया गया है।

बैटरी और मोटर

battery aND MOTOR
battery aND MOTOR

BMW की ओर से CE 04 स्‍कूटर में 15 kW की परमानेंट मेग्‍नेट वाला लिक्विड कूल्‍ड मोटर दिया गया है। जिससे इसको 41 bhp की शक्ति और 61 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 8.9 kWh की क्षमता की लिथियम ऑयन बैटरी को दिया गया है। जिससे एक बार फुल चार्ज में 130 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

इस बैटरी पैक को 2.3 kW के चार्जर से, 0-80 फीसदी चार्ज करने में तीन घंटे 30 मिनट का समय लगता है और फास्‍ट चार्जर से 40 मिनट में बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक स्‍कूटर को 0-50 किलामीटर की स्‍पीड पकड़ने में महज़ 2.6 सेकेंड का समय लगता है और इसे 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड से चलाया जा सकता है।

BMW CE 04 SCOOTER
BMW CE 04 SCOOTER

इसे भी पढ़ें – Nissan X-Trail की चौथी-जेनरेशन, 1 अगस्त को होगी लांच ! जाने खासियत

कीमत

कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को 14.90 लाख रुपये एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इस स्‍कूटर की बुकिंग को शुरू किया जा चुका है और डिलीवरी सितंबर 2024 से शुरू हो जाएंगी।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here