7 Seater Cars in India : बड़े परिवारों के लिए 7 Seater Cars ही ज्यादा बेहतर रहती हैं. बड़ी कार की मदद से पूरा परिवार एक साथ कहीं जा सकता है. अगर आपके परिवार में 7 या उससे कम सदस्य हैं और आप लोग साथ में घूमना पसंद करते हैं तो आपको भी एक 7 Seater Car की जरूरत होगी या उसे खरीदने की योजना बना रहे होंगे. आज का ये लेख इसी से संबंधित है. इसमें हम आपको 7 Seater Cars के कई सारे विकल्प बताने वाले हैं. आप अपनी सहूलियत और बजट के हिसाब से फैसला ले सकते हैं कि आपको क्या खरीदना है..
इसे भी पढ़ें-Skoda Slavia और Kushaq हुई महंगी, जानिए नई कीमत
Maruti Suzuki Eeco
अगर सबसे सस्ती 7 Seater Cars की बात की जाए तो Maruti Suzuki Eeco पहले पायदान पर है. कंपनी ने इसे महज 4.63 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत से बेचना शुरू कर देती है. डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,800mm और इसका व्हीलबेस 2,350 mm है। Maruti Suzuki Eeco पेट्रोल व सीएनजी दोनो ईंधन विकल्प के साथ उपलब्ध है. इसमें 1.2 लीटर Naturally Aspirated Petrol Engine लगाया गया है. ये इंजन 73 PS की पावर और 98 Nm टॉर्क जेनरेट करता है,वहीं CNG किट के साथ इसका इंजन 63 PS की पावर और 85 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
इसे भी पढ़ें-ये हैं 100 KM से ज्यादा रेंज देने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Renault Triber
अगर Renault Triber को वैल्यू फॉर मनी 7 Seater SUV कहेंगे तो ये गलत नहीं होगा. इसकी शुरुआती कीमत 5.92 रुपए है. ये 7 Seater SUV अपने बेहतरीन लुक, सेफ्टी व बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है Renault Triber में 999 cc का 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है और ये 100PS की शक्ति व 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये 5 स्पीड मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. Renault Triber की लम्बाई 3991 mm और चौड़ाई 1739 mm है.
इसे भी पढ़ें:-ये हैं सबसे ज्यादा रेंज देने वाली टॉप-5 इलेक्ट्रिक कार
Maruti Suzuki Ertiga
अपने लुक, फीचर्स, परफॉर्मेंस व कीमत की वजह से Maruti Suzuki Ertiga देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 Seater SUV बनी हुई है. इसकी शुरुआती कीमत 8.41 लाख है वहीं इसका टॉप वेरियंट 12.8 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो कि 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है.ये 7 Seater SUV आपको डीजल,पेट्रोल व सीएनजी तीनों ईंधन विकल्प के साथ मिलती है. तीनो ही इंजन का पॉवर व टॉर्क भिन्न है. इसके डायमेंशन की बात करें तो ये 4395 mm लंबी,1735 mm चौड़ी है वहीं इसका व्हीलबेस 2740mm है।
इसे भी पढ़ें:-New Tata Nexon EV MAX की रेंज बढ़ी, कीमत 17.74 लाख से शुरू
Kia Carens
Kia की ये 7 Seater SUV Maruti Suzuki Ertiga को कड़ी टक्कर दे रही है. आप लोगों को Ertiga का दूसरा और बेहतर विकल्प इसमें दिखने लगा है. लॉन्च होते ही अच्छे नंबर्स बटोरने वाली Kia Carens की शुरुआती कीमत 9.6 लाख है वहीं इसका टॉप वेरिएंट 17.6 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. कार के सभी वेरिएंट 6 एयरबैग के साथ आते हैं. साथ ही आपको इसमें बहुत सारे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. Kia Carens पेट्रोल व डीजल ईंधन विकल्प के साथ उपलब्ध है. ये 3 पावरट्रेन ऑप्शन – स्मार्ट स्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्ट स्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल इंजन के साथ आती है.
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।