Best 110cc Scooters
Best 110cc Scooters

Best 110cc Scooters : कम समय की दूरी तय करने के लिए अक्सर दुपहिया वाहनों का उपयोग किया जाता है. इस दौरान हम बाइक या फिर स्कूटर की सवारी करते हैं. अमूमन कम समय की दूरी आराम से तय करन के लिए लोग स्कूटर का ही उपयोग करते हैं। इस लेख में हम आपको Best 110cc Scooters के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं, राइडिंग की शुरुआत करने वाले हैं या फिर कम डिस्टेंस वाली यात्रा करने के लिए कोई दुपहिया वाहन तलाश रहे हैं तो इनमें से किसी एक स्कूटर पर आप विचार कर सकते हैं..

इसे भी पढ़ें: ये हैं सबसे ज्यादा रेंज देने वाले टॉप-5 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Honda Activa 6G

Best 110cc Scooters
Honda Activa 6G

110 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर Honda Activa 6G कम दूरी तय करने वाले और नए राइडर्स के लिए एक अच्छा विकल्प है. इसकी कीमत की बात की जाए तो 69,645 रुपये एक्स शोरूम से शुरू होता है और 72,891 रुपये तक जाता है. Honda Activa 6G में 109.5cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. ये 7.79 PS की पॉवर और 8.79 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है. Honda Activa 6G में आपको LED हेडलैंप्स के साथ इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच,एक्सटर्नल फ्यूल फिल और टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन जैसे कई खास फीचर्स मिल जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: ये हैं सबसे ज्यादा रेंज देने वाली टॉप-5 इलेक्ट्रिक कार

Hero Pleasure Plus

Best 110cc Scooters
Hero Pleasure Plus

i3S स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम और ब्लूटूथ-इनेबल्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे तमाम हाईटेक फीचर्स के साथ आने वाला Hero Pleasure Plus अपने सेगमेंट का सबसे किफायती और एडवांस स्कूटर है. Hero Pleasure Plus की शुरुआती कीमत 61,900 रुपये रुपए है वहीं इसका टॉप वेरियंट 71,900 रुपये में उपलब्ध है. आपको बता दें कि i3S स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम और ब्लूटूथ-इनेबल्ड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर केवल इसके टॉप वेरियंट में ही उपलब्ध हैं. इसमें 110.9cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8.1PS की शक्ति और और 8.70Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इसे भी पढ़ें: ये हैं देश की सबसे सस्ती कारें, कीमत 5 लाख से भी कम

TVS Jupiter 110

Best 110cc Scooters
Best 110cc Scooters

 देश के सबसे पॉप्युलर स्कूटर्स में शुमार TVS Jupiter 110 राइडिंग की शुरुआत करने वाले युवाओं के लिए एक बेहतर विकल्प है. TVS Jupiter 110 की कीमत की बात करें तो ये 66,273 से शुरू होता है और इसके टॉप वेरियंट की कीमत 76,573 रुपये तक जाती है. इसमें लगा हुआ 109.7cc का सिंगल-पॉट इंजन 7.81PS का पावर और 8.8 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है. स्कूटर दिखने में बहुत ही शानदार है. स्पेशिफिकेशन की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप,एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं. TVS Jupiter 110 में बड़े लेग स्पेस के साथ लंबी सीट मिल जाती है. स्कूटर पर दो लोग आराम से बैठकर यात्रा कर सकते हैं. TVS Jupiter 110 एक्सटर्नल फ्यूल फिलर, फोल्डेबल आरवीएस और मोबाइल चार्जिंग जैसे कई आकर्षक फीचर्स से लैस है.

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here