इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग भारतीय बाजार में बहुत तेजी से बढ़ रही है । ये गाड़ियां पर्यावरण के अनुकूल तो होती ही हैं, साथ ही इंधन की बचत भी करती हैं। ऐसे में हम आपके लिए यहां भारतीय शहरों की व्यस्त सड़कों के लिए कुछ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी कीमत ₹15 लाख से कम है। ये गाड़ियां आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती हैं।
MG Comet EV
MG कॉमेट इलेक्ट्रिक कार एक ऐसी ही गाड़ी है, जिसकी शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है और ये एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक चलने का दावा करती है। ये एक कॉम्पैक्ट गाड़ी है, लेकिन अंदर बैठने के लिए काफी जगह है। इस गाड़ी के पांच मॉडल – Executive, Excite, Excite FC, Exclusive और Exclusive FC आते हैं । इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट्स और क्लाउड कनेक्टिविटी भी मिलती है ।
इसे भी पढ़ें – Skoda की इन गाड़ियों पर इस महीने मिल रहा 2.5 लाख रुपये तक बचाने का मौका ! जानें किस पर क्या है ऑफर
Tata Punch EV
Tata Punch इलेक्ट्रिक की कीमत 10.99 लाख से 15.49 लाख रुपये के बीच है। ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 315 से 400 किलोमीटर तक चल सकती है। ये टाटा की पहली ऐसी कार है जिसे खास तौर से इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बनाया गया है। इस कार में कई खूबियां हैं, जैसे वॉइस कमांड से खुलने वाला सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमें वायरलेस तरीके से एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को चलाया जा सकता है । साथ ही साथ इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।
Tata Tiago.ev
टाटा मोटर्स भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक भरोसेमंद कंपनी है। इसकी Tiago.ev जैसी गाड़ियां बाजार में मौजूद हैं। ये कार ₹7.99 लाख की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और एक बार फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर तक चल सकती है। Tiago.ev चार मॉडलों में उपलब्ध है, इनमें XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux शामिल है । साथ ही, इसे दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ खरीदा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – Maruti Swift 2024 के बाद अब किस गाड़ी के Facelift वर्जन को लेकर आएगी कंपनी ?
Citroen eC3
Citroen eC3 इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमत 11.61 लाख रुपये हैं और ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर तक चलने का दावा करती है। इसकी बैटरी क्षमता 29.2kW है, जो रोज़ाना के कामों और दफ्तर जाने के लिए पर्याप्त है। यह गाड़ी DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, यानी इसे 10% से 80% तक चार्ज होने में एक घंटे से भी कम समय लगता है । ऐसे में ये भी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।