Bajaj Pulsar NS400Z vs Hero Mavrick 440
Bajaj Pulsar NS400Z vs Hero Mavrick 440

Pulsar NS400Z एक नेकेड आक्रामक स्ट्रीटफाइटर बाइक है जो पल्सर सीरीज की दूसरी NS रेंज से डिजाइन एलीमेंट लेती है। इसमें लाइटनिंग बोल्ट डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ एक नया एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप है। दूसरी ओर मावरिक 440 एक बड़े फ्यूल टैंक कुछ रेट्रो एलीमेंट जैसे गोलाकार हेडलैंप और सिंगल सीट वाली एक रोडस्टर है। लुक के मामले में दोनों मोटरसाइकिलें एक-दूसरे से काफी अलग हैं।

Bajaj Auto ने हाल ही में अपनी नई फ्लैगशिप पल्सर लॉन्च की है। कंपनी ने इसे Pulsar NS400Z नाम दिया है, जो अब तक की सबसे पावरफुल पल्सर है। इंडियन मार्केट में ये Hero MotoCorp की Mavrick 440 को कंपीट करने वाली है। आइए, इन दोनों मोटरसाइकिलों के बारे में जान लेते हैं।

डिज़ाइन

pulsar ns400z
pulsar ns400z

Pulsar NS400Z एक नेकेड आक्रामक स्ट्रीटफाइटर बाइक है जो पल्सर सीरीज की दूसरी NS रेंज से डिजाइन एलीमेंट लेती है। इसमें लाइटनिंग बोल्ट डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ एक नया एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप है। रियर टेल लैंप वही है जो पल्सर की सारी NS सीरीज में दिया जाता है। साथ ही इसे चंकी टैंक श्राउड के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक मिलता है।

इसे भी पढ़ें – धूम मचाने आ रही हैं बाजार में Mercedes की दो धांसू गाड़ियां ! 22 मई को होंगी लॉन्च

दूसरी ओर Mavrick 440 एक बड़े फ्यूल टैंक, कुछ रेट्रो एलीमेंट जैसे गोलाकार हेडलैंप और सिंगल सीट वाली एक रोडस्टर है। लुक के मामले में दोनों मोटरसाइकिलें एक-दूसरे से काफी अलग हैं।

इंजन

Pulsar NS400Z में Dominor 400 वाला इंजन है। ये 373 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 8800 rpm पर 39.5 bhp और 6500 rpm पर 35 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके बाद Mavrick 440 है, जो एक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन का उपयोग करती है। ये पावरट्रेन 6000 rpm पर 27 bhp और 4000 rpm पर 36 Nm का टार्क जेनरेट करता है।

स्पेसिफिकेशन्स

Pulsar NS400Z को एक पेरीमीटर फ्रेम लगाया गया है, जो सामने 43 mm अपसाइड डाउन फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक के साथ आता है। दूसरी ओर, Mavrick 440 में आगे की तरफ पारंपरिक फोर्क्स के सेट और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ एक ट्रेलिस फ्रेम का उपयोग किया गया है। दोनों मोटरसाइकिलों में आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है।

hero Mavrick 440
hero Mavrick 440

फीचर्स

दोनों मोटरसाइकिलें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी लाइटिंग और डुअल-चैनल ABS के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का उपयोग करती हैं। इसके अतिरिक्त, NS400Z में ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, ABS मोड और राइडिंग मोड भी मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें – जल्द आ रहीं हैं Tata, Hyundai से लेकर Citroen की ये 3 धांसू हैचबैक कारें ! जानें फीचर्स

कीमत

Pulsar NS400Z की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये है। दूसरी ओर Mavrick 440 की कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 2.24 लाख रुपये तक जाती है। आपको बता दें कि ये दोनों गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमते हैं।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here