Bajaj Pulsar NS400 को बजाज ऑटो ने ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है । इस नए मॉडल में क्या-कुछ खास दिया गया है और इस नए मॉडल को खरीदने के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे? आइए आपको इन सभी सवालों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं ।
Bajaj Auto की नई Pulsar का ग्राहक पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और आज ग्राहकों का इंतजार खत्म हो गया है । Bajaj Pulsar NS400 के लॉन्च के साथ ही इस बाइक की बुकिंग को भी शुरू कर दिया गया है ।
फीचर्स
Bajaj Pulsar NS400 में ग्राहकों को डुअल-चैनलABS और 5 स्टेप एडजस्टेबल लीवर्स दिए गए हैं । फुली-पैक्ड फीचर्स से लैस बजाज पल्सर के इस नए मॉडल में एडवांस्ड फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, बजाज राइड कनेक्ट ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल्स एंड टेक्स्ट अलर्ट्स, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी ढेरों खूबियां दी हैं ।
इसे भी पढ़ें – खरीदनी है Tata Motors की कार तो हो जाइये तैयार! जल्द लॉन्च होने वाली है 3 नई SUVs, साथ ही EV की भी एंट्री
राइडिंग मोड्स
कंपनी ने Bajaj Pulsar NS400 को रेन, ऑफ-रोड, रोड और स्पोर्ट चार अलग-अलग राइडिंग मोड्स के साथ उतारा है ।
कीमत
Bajaj Auto ने पल्सर के इस नए मॉडल की कीमत 1 लाख 85 हजार रुपये एक्स-शोरूम तय की है । एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि ये बाइक की इंटरोडक्टरी कीमत है यानी लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए बाइक को इस कीमत में बेचा जाएगा । फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर कंपनी कब तक बाइक को इंटरोडक्टरी कीमत में बेचेगी ।
बुकिंग
ऑफिशियल लॉन्च के साथ ही Bajaj ने pulsar के नए मॉडल की बुकिंग को भी ग्राहकों के लिए शुरू कर दिया है । अगर आप भी Bajaj Pulsar NS400 को खरीदना चाहते हैं तो 5 हजार रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर इस बाइक को अपने नाम से बुक कर सकते हैं । आप Bajaj auto की ऑफिशियल साइट के अलावा अपने घर के नजदीकी Bajaj डीलर के पास जाकर भी बाइक को बुक कर सकते हैं ।
इंजन
Bajaj auto ने Pulsar सीरीज की इस बाइक में 373 cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 8800 rpm पर 40 Ps की शक्ति जेनरेट करता है, इसके अलावा 6500rpm पर 35Nm का टॉर्क जेनरेट करता है । इस बाइक में दिए गए इंजन विकल्प को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इसे भी पढ़ें – भारतीय बाजार की सिर्फ इन तीन SUVs ने किया 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार ! आपको कौन-सी है पसंद?
मुकाबला
Bajaj Pulsar NS400 एक 400 cc सेगमेंट की बाइक है और इसका मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Hero Mavrick, Harley Davidson 440X, KTM Duke 390, Bajaj Dominar 400 और Triumph Scramer 400 जैसी गाड़ियों से होता है ।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।