नई Bajaj Pulsar N125 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
नई Bajaj Pulsar N125 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Bajaj Pulsar N125 को फेस्टिव सीजन मे भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी की जा रही है। जिसकी टेस्टिंग काफी तेजी से की जा रही है। Pulsar N125 के हाल में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिसे देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि यह बाइक इस साल के फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च हो सकती है। आइए जानते है इसके बारे में।

Bajaj ऑटो अपनी नई कम्यूटर बाइक Pulsar N125 पर काम कर रही है। इस बाइक को इस फेस्टिवल सीजन के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है। जिसमें बाइक के कुछ ख़ास फीचर्स देखने को मिले है । आइए जानते हैं कि आने वाली नई Bajaj Pulsar N125 में कौन से फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें – Hyundai Grand i10 Nios डुअल-सिलेंडर CNG हुई लॉन्च, कीमत 7.75 लाख !

फीचर्स

Pulsar n125 features
Pulsar n125 features

हाल ही में फिर से स्पॉट हुई Bajaj Pulsar N125 में बड़े आकार के LED हेडलैंप और शार्प एक्सटेंशन के साथ आक्रामक ईंधन टैंक सहित फ्रंट फेसिया देखा गया है। इसकी सीट की लम्बाई रेगुलर मॉडल से बड़ी देखने को मिलेगी। बाइक की पीछे की तरफ एक ड्यूअल LED टेललैंप सेटअप के साथ टेल सेक्शन देखा गया है। साथ ही टर्न इंडिकेटर हैलोजन में ही रहने वाले है।

डिज़ाइन

Pulsar n125 Design
Pulsar n125 Design

Bajaj Pulsar N125 में N150 जैसा फ्रेम देखने के लिए मिल सकता है। सस्पेंशन की बात करें तो यह टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक के साथ आएगी, जबकि स्टॉपिंग पावर फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक ही मिलने की उम्मीद है । टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई पल्सर में 17 इंच के पहिए देखे गए है। इस बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के बजाय कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा सकता हैं। उम्मीद है कि आगामी Pulsar N125 स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ रिवर्स LCD के साथ आ सकती है।

इंजन

Pulsar n125 Engine
Pulsar n125 Engine

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bajaj Pulsar N125 में N150 के इंजन का छोटा वर्जन देखने को मिलेगा । इस गाड़ी में 125cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया जायेगा इसी के साथ ही इस बाइक में भी Pulsar N150 की तरह ही अंडरबेली एग्जॉस्ट दिया गया है ।

कितनी होगी कीमत

आने वाली नई Bajaj Pulsar N125 की कीमत करीब 1 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें – BYD Seagull ev हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 405km की रेंज !

मुकाबला

भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला TVS Raider 125, Hero Xtreme 125r और Honda SP 125 जैसी गाड़ियों से होगा ।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here