Platina

Bajaj Platina 2021 : भारत की पैहली ऐसी बाइक है जो इस सेगमेंट में ABS के साथ आती है तो चलिए विस्तार से आपको बताते हैं इस गाड़ी के बारे में और देते हैं आपको सारी जानकर इस Bajaj Platina 2021 की।

Bajaj Platina 2021

जैसा मैंने बताया की भारत कि Bajaj Platina पैहली ऐसी बाइक है जो बजट सेगेमेंट में single channel front ABS के साथ आती है। तो अब बात करते हैं Bajaj Platina 2021 के फीचर्स और प्राइस के बारे में।

Bajaj Platina 2021

कीमत:-

Bajaj Platina 2021 110 को ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। यहां ध्यान देना जरूरी है कि यह इस सेगमेंट में एकमात्र ऐसी बाइक है, जिसमें ABS फीचर मिलता है। कंपनी ने Bajaj Platina 110 को भारतीय बाजार में ₹65,920 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है।

इंजन:-

Bajaj Platina
Bajaj Platina 2021

Platina में 115 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 7000 rpm पर 8.6 PS power और 5000 rpm पर 9.81 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है।

फीचर्स:-

Bajaj Platina 2021

इस बाइक में क्विल्ट सीटें, एक नाइट्रॉक्स स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग सस्पेंशन और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स हैं। ABS सेफ्टी फीचर, 240 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ है।

Main Features:-

  • लंबी क्विल्ट सीटें
  • ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)
  • एबीएस की जानकारी देने वाला एनालॉग स्पीडोमीटर
  • इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप

इसे भी पढ़ें :- Renault Kiger non-turbo AMT

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

धन्यवाद।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here