Bajaj Freedom 125 दुनिया की पहली CNG बाइक हुई लॉन्च
Bajaj Freedom 125 दुनिया की पहली CNG बाइक हुई लॉन्च

Bajaj Freedom 125 CNG को आज भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है और ये दुनिया की पहली CNG बाइक है। कंपनी ने इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही इस बाइक में मजबूत फ्यूल टैंक एडवेंचरस बाइक जैसी सीट डिस ब्रेक टायर हगर समेत कई कलर ऑप्शन मिलेंगे। आइए जानते हैं कि इस बाइक में क्या-क्या खास फीचर्स दिए गए हैं।

Bajaj ने आज दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च कर दी है। इस बाइक का नाम Freedom 125 है। इस बाइक में 125cc इंजन दिया गया है। इस बाइक में CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट होने के लिए स्विच दिया गया है। कंपनी दावा कर रही है कि यह बाइक देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल होगी।

इसे भी पढ़ें –  दुनिया की पहली CNG Bike आज होगी लांच ! क्या होंगे फीचर्स और कितनी होगी कीमत?

डिजाइन और फीचर्स

Freedom 125 cng bike
Freedom 125 cng bike

बाइक की डिजाइन की बात करें तो इसमें साधारण डिजाइन दिया गया है। बाइक में LED हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इस बाइक में आपको एक लंबी सिंगल-पीस सीट दी गई है, जिसके नीचे CNG टैंक दिया गया है। इस बाइक में 17-इंच का व्हील और ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं। Freedom 125 CNG बाइक में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम कॉम्बो कॉम्बिनेशन दिया गया है।

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक में पेट्रोल टैंक के साथ ही CNG सिलेंडर दिया गया है। इसमें एक छोटा पेट्रोल टैंक दिया गया है। वहीं, CNG से पेट्रोल और पेट्रोल से CNG पर शिफ्ट होने के लिए एक स्विच भी है। दुनिया की पहली CNG बाइक में मजबूत टैंक, राउंड हेडलाइट, हैंडलबार ब्रेसेस, नॉकल गार्ड और फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Freedom 125 cng bike
Freedom 125 cng bike

इंजन

Bajaj Freedom CNG मोटरसाइकिल में 125 cc का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो की 9.5 PS की शक्ति देता है और 9.7 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन विकल्प को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

डायमेंशन

Freedom 125 cng bike
Freedom 125 cng bike

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1340 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, सैडल हाइट 825 mm और सीट की जो हाइट है वो 785 mm है। अगर इसके वजन की बात करें तो इस बाइक का वजन है 149 किलोग्राम।

माइलेज

दुनिया की पहली सीएनजी बाइक में 125cc का इंजन दिया गया है। इसमें 2 किलो का सीएनजी टैंक और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। कंपनी दावा कर रही हैं कि Bajaj Freedom 125 CNG बाइक 330 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देगी।

इसे भी पढ़ें – Kia Sonet का नया GTX वेरिएंट हुआ लॉन्‍च, जानें कीमत और खासियत !

Bajaj Freedom 125 की कीमत

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत नीचे दी गई है।

*Freedom 125 NG04 Drum – 95,000 रुपये
*Freedom 125 NG04 Drum LED – 105000 रुपये
*Freedom 125 NG04 Disc LED – 110000 रुपये

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here